नई दिल्ली । रूस में खेले गए फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में फ्रांस का पिछले 20 साल से चला आ रहा इंतजार लुज्निकी स्टेडियम में आखिरकार समाप्त हो गया। फीफा विश्व कप 2018 के फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर फ्रांस ने दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। एंटोनी ग्रीजमैन, पॉल पोग्बा और एमबापे आदि के तेज और आक्रामक खेल की बदौलत दिदिएर डेसचैंप्स की इस युवा टीम ने लुका मॉड्रिक के नेतृत्व वाली क्रोएशियाई टीम को हराकर विश्व चैंपियन बना दिया। आइये देखते हैं फीफा टीवी के माध्यम से वर्ल्ड कप के फाइनल और बाकी सभी मैचों की एक छोटी सी झलकी :-