
Michail Antonio car accident: प्रीमियर लीग फुटबॉल स्टार माइकल एंटोनियो शनिवार को एक भीषण कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है हादसे के दौरान उनकी फेरारी कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और माइकल एंटोनियो एक घंटे से ज्यादा समय तक कार में ही फंसे रहे। इसके बाद आपात सेवाओं ने उन्हें जैसे-तैसे कार से निकाला और सेंट्रल लंदन के अस्पताल में भर्ती कराया। उनके शरीर के निचले हिस्से में मल्टीपल फ्रैक्चर थे। जिनकी सर्जरी की गई है। अभी वह अस्पताल में ही डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रहेंगे। बता दें कि ये हादसा टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार हादसे भी भीषण था।
दरअसल, ये दुर्घटना शनिवार को दोपहर के भोजन से कुछ समय पहले एपिंग फॉरेस्ट के किनारे कॉपिस रो में हुई। जब 34 वर्षीय वेस्ट हैम स्ट्राइकर की फेरारी कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई और वह कार के अंदर ही फंसे रह गए। इस घटना के बाद सबसे पहले घटनास्थल पर एक कुत्ते घुमाने वाला शख्स पहुंचा, जिसने इसकी सूचना हेल्पलाइन पर दी।
घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले 34 वर्षीय सैमुअल वुड्स ने द सन को बताया कि मैंने उनसे हेलो कहा, ताकि देख सकूं कि कोई जीवित है या नहीं। फिर मैंने सायरन सुना और उन्हें बताया कि मदद आ रही है। वह बहुत भ्रमित थे। उन्होंने कहा कि मैं कहां हूं? क्या हो रहा है? मैं किस कार में हूं?' इसी बीच मेडिकल टीम वहां पहुंच गई। उसने बताया कि कार से पेट्रोल की गंध आ रही थी। मैंने उनकी ओर देखा और सोचा कि वह बड़ी मुसीबत में हैं। मैंने बस इतना कहा कि आपका एक्सीडेंट हो गया है। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
वेस्ट हैम ने माइकल एंटोनियो की हेल्थ पर अपडेट देते हुए बताया कि वेस्ट हैम यूनाइटेड पुष्टि कर सकता है कि शनिवार दोपहर को सड़क दुर्घटना के बाद माइकल एंटोनियो के शरीर के निचले हिस्से में फ्रैक्चर की सर्जरी हुई है। आने वाले दिनों में उनकी अस्पताल में ही निगरानी की जाएगी।
Published on:
09 Dec 2024 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
