22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमें अधिक से अधिक अवसर बनाने होंगे – गुरप्रीत

गुरप्रीत ने कहा कि भारत के लिए फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन बड़े सम्मान की बात है। भारत को अधिक से अधिक अवसर हासिल करने होंगे।

2 min read
Google source verification
gurpreet sandhu

नई दिल्ली. भारत की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधु ने कहा कि भारत के लिए फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन बड़े सम्मान की बात है। गुरप्रीत ने कहा कि भारत को इस टूर्नामेंट के आयोजन से अधिक से अधिक अवसर हासिल करने होंगे। भारत के छह आयोजन स्थलों में फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे और इस क्रम में फीफा के दिशा-निर्देशों के अनुसार, स्टेडियमों की मरम्मत कराई गई।
खिलाडिय़ों और प्रशंसकों के लिए सम्मान की बात
गुरप्रीत का मानना है कि इस टूर्नामेंट के जरिए फुटबाल के प्रशंसकों को भी प्रेरित करना चाहिए, ताकि वह इस खेल के प्रति जागरुकता फैला सकें। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आयोजन स्थलों के आधारभूत ढांचे में आधुनिकीकरण निश्चित रूप से अच्छी बात है, लेकिन मेरा आशा है कि यह भारत की जनता को इस खेल के बारे में शिक्षित भी करे। भारत को अधिक से अधिक अवसर हासिल करने होंगे और इसे फुटबाल की बेहतरी के लिए इस्तेमाल करना होगा। देश के, फुटबाल खिलाडिय़ों और खेल के प्रशंसकों के लिए इसका आयोजन सम्मान की बात है।"
फीफा में खेलने वाले बहुत भाग्यशाली
इस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाडिय़ों को दिए सुझाव में गुरप्रीत ने कहा, "मुझे लगता है कि फीफा टूर्नामेंट में खेलेने का मौका पाने वाले ये खिलाड़ी बेहद भाग्यशाली हैं। उम्मीद है कि मैं भी ऐसा मंच हासिल कर सकूं। इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाडिय़ों को उनके करियर के विकास में मदद मिलेगी। आशा है कि वे इस अनुभव को सही दिशा में लेकर जाएं। उल्लेखनीय है कि भारत में छह अक्टूबर से फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है और इसके लिए अब आठ दिन शेष रह गए हैं। फुटबॉल के इस महाकुंभ के जरिए फुटबॉल एक बार फिर भारत के युवाओं में जीवंत हो जाएगी। पूरे विश्व के सभी उभरते हुए खिलाड़ी अपने खेल से दर्शकों को रोमांचित करेंगे।