
ये कंपनी लॉन्च करने जा रही 10G नेटवर्क, इवेंट में दिखी पहली झलक
नई दिल्ली: इस साल जहां 5G नेटवर्क को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। वहीं अब खबर है कि अब अमेरिका की एक कंपनी 10G नेटवर्क की टेस्टिंग कर रही है। इसकी एक झलक लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो CES 2019 देखने को मिली।
10G नेटवर्क की झलक दिखाने वाली कंपनी का नाम cablelabs है और इसका कहना है कि वो जल्द ही 10G ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने वाली है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसके लिए नेशनल केबल एंड टेलीकम्यूनिकेशन एसोसिएशन (NCTA) में 10जी के ट्रेड मार्क के लिए अप्लाई भी कर दिया है। इस कंपनी का दावा है कि 10G की स्पीड 10GB प्रति सकेंड होगी। फिलहाल कंपनी अमेरिका के कुछ शहरों में इसकी टेस्टिंग कर रही है और आने वाले कुछ सालों में इस पेश भी कर दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कुछ साफ नहीं कहा है। बता दें कि अमेरिका में 80 फीसदी घरों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन है।
गौरतलब है कि Reliance Jio इन दिनों 5G नेटवर्क को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए कंपनी की तरफ से टेस्टिंग की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सिम की शुरुआती कीमत 20 रुपये है। इसमें यूजर्स को अनलिमिडेट कॉलिंग, 5G हाई स्पीड समेत सब कुछ 3 महीने के लिए फ्री में मिलेगा। रिपोर्ट की माने तो इस सिम को अगले साल पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 5G को 2019 में लॉन्च किया जाएगा, जबकि भारत में इसे 2020 में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि 5G की स्पीड 4G सर्विस से 15 गुना ज्यादा होगी और यूजर्स को 2.5 GBPS स्पीड से डाटा दिया जाएगा।
बता दें कि यूजर्स इस समय 4G सर्विस का लुत्फ उठा रहे हैं और 5G के आने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ये खबर जियो यूजर्स के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगी। बता दें कि 2016 में जियो के 4G सर्विस को पेश किया गया था, जिसमें कंपनी ने अपने यूजर्स को तीन महीने के लिए अनलिमिटेड कॉल, मैसेज और डाटा समेत सब कुछ फ्री दिया था। इसके बाद से ही टेलीकॉम बाजार में डाटा वार जारी हो गया है और सबसे कम कीमत में कितना बेहतरीन डाटा यूजर्स को दिया जा सके इसके लिए हर दिन नए-नए सस्ते डाटा प्लान पेश किए जा रहे हैं।
Published on:
09 Jan 2019 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
