13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार कंपनियां, 100 रुपए का टैरिफ प्लान, जानें बेस्ट कौन-सा है?

चार कंपनियां, १०० रुपए का टैरिफ प्लान, जानें बेस्ट कौन-सा है...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Jan 13, 2018

PLAN OFFERS

PLAN OFFERS

इन दिनों बाजार में टेलीकॉम कंपनियों के बीच जारी घमासान देखते ही बन रहा है। एक वक्त था, जब न तो इंटरनेट की स्पीड मिलती थी, न ही सस्ते ऑफर्स मिलते थे, लेकिन अब टैरिफ प्लान्स ऑफर्स की भरमार है। कभी आप 100 रुपए में इंटरनेट के बारे में सोच भी नहीं सकते थे, वही अब आपके सामने है। अब सवाल उठता है कि 100 रुपए में कई टैरिफ प्लांस हैं, लेकिन इसमें बेस्ट कौन है। किस प्लान को लेने में सबसे ज्यादा फायदा है? आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए हम यहां बता रहे हैं देश की चार बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के 100 रुपए के अंदर वाले 4 शानदार टैरिफ प्लान...चारों कंपनियां बेस्ट ऑफर दे रही हैं...तो आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में, साथ ही यह जानेंगे कि इनमें अंतर क्या है। चारो ऑफर्स के बारे में अच्छी तरह से जानकर आपको जो बेस्ट लगे, उसे चुन लें...

BSNL...
बीएसएनएल अपने यूजर्स को 98 रुपए में 10 दिन की वैलिडिटी के साथ 1300 एमबी डेटा दे रहा है। इस डेटा लिमिट के खत्म हो जाने के बाद यूजर्स ३पी/10केबी पर एक्स्ट्रा डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

JIO...
जियो का प्लान 98 रुपए का है, जो 14 दिन के वैलिडिटी के साथ 2.1 जीबी टोटल डेटा दे रहा है। इसमें हर रोज यूजर को .15 जीबी डेटा मिलेगा, जो हाईस्पीड होगा। उसके बाद स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी। इसमें कंपनी लोकल, एसटीडी और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती है। इसके अलावा यूजर को रोजाना 140 एसएमएस फ्री मिलेंगे।

AIRTEL...
एयरटेल अपने 99 रुपए के प्लान में 5 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर को 2 जीबी 3जी/4जी डेटा दे रही है। लेकिन ये ऑफर जियो जितना मुफीद नहीं है, क्योंकि इसमें कंपनी यूजर को न ही फ्री एसएमएस और न ही फ्री कॉलिंग ऑफर दे रही है। अनिलिमिटेड कॉलिंग ऑफर के लिए एयरटेल ने दूसरे ऑफर पेश किए हैं।

IDEA...
आईडिया तीनों प्लान के मुकाबले अपने प्लान का थोड़ा महंगा यानी १०३ रुपए में पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर को 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर को 50 एमबी 3जी डेटा दिया जा रहा है। ये इंटरनेट डेटा सिर्फ 30 दिनों की वैधता के साथ ही मिल रहा है। इसके अलावा 60 दिनों के लिए ञ्च1.5पी/सैकंड की दर पर लोकल और एसटीडी कॉल मिलेगा।