18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5G scam Alert: 5G सर्विस के नाम पर हो रहा है बड़ा धोखा! खाली हो रहे हैं लोगों के बैंक अकाउंट

अब अब इस सर्विस के नाम पर ठगी की खबरें सामने आ रहीं हैं। जिसके चलते मुंबई पुलिस ने ट्विटर हैंडल से लोगो को 4G से 5G के नाम पर अपग्रेड करने के लिए हो रही ठगी के बारे में सावधान रहने को बोला है।

2 min read
Google source verification
5g_scam.jpg


अभी हाल ही में भारत 5G सर्विस को भारत में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से ही 5G से जुडी कई खबरे आमने आने लगी। लेकिन अब अब इस सर्विस के नाम पर ठगी की खबरें सामने आ रहीं हैं। जिसके चलते मुंबई पुलिस ने ट्विटर हैंडल से लोगो को 4G से 5G के नाम पर अपग्रेड करने के लिए हो रही ठगी के बारे में सावधान रहने को बोला है। Jio और Airtel ने अभी कुछ चुनिंदा शहरों में इस सर्विस को रोलआउट किया है और आने वाले समय में 5G सर्विस को पूरे भारत में पहुंचने की तैयारी हो रही है।


आपको बता दें मुंबई पुलिस ने ट्वीट के ज़रिए यूजर्स को 5G सर्विस के नाम पर होने वाली ठगी के बारे मैं एक ग्राफ़िक्स के द्वारा समझाया है। इस ट्वीट में मुंबई पुलिस ने कहा है कि साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी के नाम से ठग रहें हैं, जिसमें वो यूजर्स को 4G से 5G में अपग्रेड करवाने का दावा कर रहें हैं। इसके चलते वो यूजर्स से बैंक डिटेल और पर्सनल डॉक्यूमेंट शेयर करवाते हैं। इतना ही नहीं स्कैमर्स यूजर्स को SMS के जरिये लिंक भी शेयर कर रहें हैं,जिससे उस पर क्लिक करते ही पर्सनल इनफार्मेशन की जानकारी उन तक पहुंच जाती है।


इससे पहले हैदराबाद में भी इस 5G के नाम पर ठगी की खबर सामने आई थी। जिसके बाद साइबरबाद डिपार्टमेंट ने ट्वीट करके यह चेतावनी जारी की थी, जिसमें 4G से 5G अपग्रेड करवाने के नाम पर लोगो को SMS के जरिए लिंक भेजा जा रहा था। इस लिंक पर क्लिक करते ही यूजर्स की सारी पर्सनल जानकारी और बैंक डिटेल्स साइबर क्रिमिनल्स के हाथ लग सकती है। दरअसल साइबर क्रिमिनल्स ये लिंक नामी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के नाम से भेज रहें हैं,जिससे यूजर को तुरंत विश्वास होता है और वह इस लिंक पर क्लिक कर देता है। हालांकि पुलिस ने लोगो से किसी भी तरह के काम के लिए OTP शेयर करने से माना किया है। इस तरह की घटनाएं काफी चिंता वाली है,क्योंकि अब साइबर क्रिमिनल्स ठगी के लिए नए-नए तरीके आज़मा रहें हैंजिसमें सिर्फ OTP के जरिये पूरा बैंक अकाउंट खाली किया जा सकता है।


इस तरह की ठगी से बचने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा

1. सबसे पहले आपको किसी भी SMS या ई-मेल के जरिए मिलने वाले लिंक को ओपन नहीं करना है।

2. दूसरा कॉल या मैसेज के जरिए दिए जाने वाले ऑफर्स को पूरी तरह इग्नोर करें, और हो सके तो नंबर को

ब्लॉक करें।

3. तीसरी और सबसे अहम बात कि किसी को कॉल या SMS के जरिए अपनी पर्सनल जानकारियां, OTP,

बैंकिंग डिटेल्स को बिल्कुल भी शेयर न करें।