
Aadhaar Card
मौजूदा समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर एक व्यक्ति की पहचान बन गया है। इस दस्तावेज के जरिए हम सभी छोटे-बड़े सरकारी काम कर सकते हैं। इसमें हमारे नाम से लेकर हमारा एड्रेस और फोन नंबर तक मौजूद है। ऐसे में अगर आधार कार्ड में मौजूद मोबाइल नंबर गुम या बदल गया है तो ज्यादा परेशान होने की जरूर नहीं है। हम आपको यहां एक तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर को अपडेट कर पाएंगे।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का पहला तरीका :-
1. मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए https://uidai.gov.in/ साइट पर जाएं।
2. अब आपको वेबसाइट पर फोन नंबर अपडेट करने का विकल्प मिलेगा, उसमें नया फोन नंबर दर्ज करें।
3. फोन नंबर एंटर करने के बाद कैप्चा दर्ज करें।
4. ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
5. ओटीपी एंटर करके आगे बढ़ें।
6. इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा।
7. यहां आपको नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य निजी जानकारी दर्ज करनी होगी।
8. अब कैप्चा एंटर करके कंटीन्यू बटन पर टैप करें।
9. दोबारा आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे वेरिफाई करके सेव एंड प्रोसीड पर टैप करें। इसके बाद आपका काम हो जाएगा।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का दूसरा तरीका :-
अगर आधार कार्ड में फोन नंबर अपडेट करने का पहला तरीका काम नहीं कर रहा है तो परेशान न हो। हम आपको दूसरा तरीका बताएंगे। आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अपने आसपास के एनरोलमेंट आधार सेंटर जाएं। यहां आधार कार्ड में सुधार का फॉर्म भरें। इस फॉर्म में उस फोन नंबर को एंटर करें, जिसे आप आधार में जोड़ना चाहते हैं। इसके बाद बायोमेट्रिक्स करवाएं। इतना करने के बाद आपको सेंटर से एक रिसीप्ट मिलेगी, जिसमें URN नंबर होगा। इसके जरिए आप आधार में नंबर अपडेट के स्टेटस को चेक कर सकते हैं। कुछ समय बाद आपका नया मोबाइल नंबर आधार में अपडेट हो जाएगा।
Published on:
21 Jan 2022 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
