
Aadhaar कार्ड पर सरकार का सबसे बड़ा ऐलान, अपना नाम वापस लेने पर डेटा कर दिया जाएगा डिलीट!
नई दिल्ली: हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की अनिवार्यता को कॉलेज, ऑफिस और नई नेटवर्क जैसे सबंधी जगह से खत्म कर दिया था। अब सरकार एक नए प्रस्ताव पर काम कर रही है जिसके तहत अगर नागरिक चाहें तो आधार से अपना पीछा छुड़वा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगर यूजर्स चाहें तो आधार कार्ड से अपना नाम हटवा सकते हैं जिसके बाद उनका डेटा हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा।
आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट की धारा 57 खत्म कर दी थी जिसकी वजह से निजी कंपनियां आधार नहीं मांग सकती है। साथ ही सीबीएसई, नीट और यूजीसी में परीक्षाओं फॉर्म के लिए भी आधार जरूरी नहीं है। इसके साथ सबसे बड़ी राहत कोर्ट ने बैंक अकाउंट और मोबाइल से आधार को लिंक करने को लेकर दी थी, जिसमें कहा गया था कि आधार लिंक करने की अनिवार्यता खत्म किया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार अभी सरकार इस नए प्रस्ताव पर काम कर रही है। इस नए प्रस्ताव के लागू होने पर उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जिनके पास पैन कार्ड़ नहीं है या फिर जिन्हें इसकी जरुरत नहीं है। इसके अलावा प्रस्ताव में UIDAI ने कहा था कि बच्चे तभी इससे बाहर निकल सकते हैं जब उनकी उम्र 18 साल हो जाएगी। इसके बाद सरकार की तरफ से उन बच्चों को 6 महीने का समय मिलेगा । इस समय के दौरान उन्हें यह फैसला लेना होगा कि वह आधार कार्ड को रखना चाहते हैं या नहीं।
Published on:
06 Dec 2018 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
