
Airtel 5G Launch: देश में 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है, और इसी के साथ मोबाइल फोन पर अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट युग की शुरुआत हो भी गई है। इस मौके पर एयरटेल (Airtel) ने 4 महानगरों समेत 8 शहरों में 5G दूरसंचार सेवाएं शुरू करने जा रही है । कंपनी की योजना मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध कराने की है। इस बात की जानकारी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने दी है। मित्तल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, ‘‘आज जब आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) 5G सेवा की शुरुआत करेंगे तो उसके बाद एयरटेल की 5G सेवा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु,वाराणसी समेत 8 शहरों में शुरू हो जाएगी।’’ अन्य चार शहरों की जानकारी अभी नहीं दी गई है।
4G की कीमत पर मिलेगी 5G सर्विस!
कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सिंह सेखों ने बताया कि Airtel 5G सर्विस मौजूदा 4G की दरों पर ही मिलेगी और कुछ समय बाद नए शुल्क की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा चेन्नई, हैदराबाद और सिलीगुड़ी में भी 5G सेवा शुरू की जा रही है।
5G सर्विस से क्या होगा फायदा?
5G सेवा की शुरुआत से कई फायदे होंगे। इसके साथ नए आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभ मिलेंगे। इससे भारतीय समाज के लिए एक परिवर्तनकारी शक्ति बनने की क्षमता प्रदान करता है। यह देश को विकास की पारंपरिक बाधाओं को दूर करने, स्टार्टअप्स और व्यावसायिक उद्यमों की ओर से इनोवेशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ‘डिजिटल इंडिया’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। 5G टेक्नोलॉजी के मदद से बिना किसी रुकावट के हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे टेक्नोलॉजी जगत में एक क्रांति के रूप में देखा जा रहा है।
इन्हीं फोन पर चलेगा 5G
सभी मोबाइल फोन कुछ खास बैंड की फ्रीक्वेंसी पर मिलने वाली सर्विस के लिए बना होता है। पुराने वर्जन वाले फोन में इस सेवा का आंनद नहीं ले पाएंगे। यदि आपको पता करना है कि आपके फोन में 5जी इंटरनेट चलेगा या नहीं तो देखें कि फोन में n77/n78/n5/n8/n28 बैंड हैं या नहीं।
इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेगी 5G सर्विस
देश में 5G को धीरे-धीरे अलग-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा। जिन 13 शहरों में सबसे पहले यह सर्विस मिलेगी उनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, जामनगर, लखनऊ, पुणे जैसे शहर शामिल है।इसके दो साल बाद पूरे देश में 5G सेवा का तेजी से विस्तार किया जाएगा।
Published on:
03 Oct 2022 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
