
Airtel ने पेश किया नया रीचार्ज पैक, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कंपनी Airtel ने 159 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का ये प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, मुफ्त एसएमएस और डाटा की सुविधा दी जाएगी। एयरटेल के इस नए प्लान से Vodafone के 159 रुपये और Reliance Jio 149 रुपये वाले प्लान को कड़ी टक्कर मिल सकती है। आइए जानते हैं एयरटेल के इस नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स को क्या सुविधा दी जाएगी।
Airtel 159 रुपये प्लान
कंपनी के इस प्लान में कॉलिंग, डेटा और एसएमएस का फायदा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा प्रतिदिन नैशनल और लोकल मुफ्त 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में 3जी व 4जी का 1जीबी डेटा भी शामिल है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगर यूजर्स का प्राइमरी कनेक्शन एयरटेल है तो उन्हें रोज़ाना 1जीबी डेटा मिलेगा, लेकिन अगर यह आपका टेम्परेरी कनेक्शन है, तो उन्हें सिर्फ 1जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 21 दिनों की है।
Vodafone 159 रुपये प्लान
वोडाफोन के 159 रुपये वाले प्लान की बात की जाए तो इस रीचार्ज प्लान में यूजर्स को 3जी/4जी का 1जीबी डेटा रोज़ाना मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स सहित रोजाना 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।
Jio 149 रुपये प्लान
Jio के 149 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें हर दिन 1.5 जीबी डाटा। यानि महीने में 42 जीबी डाटा मिलेगा। हर दिन 100 मैसेज और पूरे महीने अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।
Published on:
07 Oct 2018 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
