13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Airtel ने लंबी वैधता के साथ पेश किया नया प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे

इस नए पैक की सबसे बड़ी ख़ासियत की बात करें तो इसे देशभर में कोई भी एयरटेल कस्टमर रीचार्ज कर सकता है।

2 min read
Google source verification
tale

Airtel ने लंबी वैधता के साथ पेश किया नया प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए लंबी वैधता वाला एक प्लान पेश किया है। कंपनी के इस प्लान की कीमत 419 रुपये है जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डाटा और एसएमएस का फायदा मिलेगा। इस नए पैक की सबसे बड़ी ख़ासियत की बात करें तो इसे देशभर में कोई भी एयरटेल कस्टमर रीचार्ज कर सकता है।

यह भी पढ़ें:Flipkart के अगले Mobile Bonanza सेल के दौरान इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, इस दिन होगा शुरू

Airtel 419 रुपये प्लान

कंपनी के इस नए प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा रोजाना 1.4 जीबी 4जी, 3जी व 2जी डाटा का फायदा भी उठाया जा सकता है। वहीं, रोजाना मुफ्त 100 की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान की वैधता 75 दिनों की है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो लंबी वैधता को पसंद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के फ़ोन की स्क्रीन दिखेगी आपके स्मार्टफोन में, आज ही डाउनलोड करें ये ऐप

Airtel 399 रुपये प्लान

आपको बता दें हाल में ही एयरटेल ने अपने 399 रुपये वाले प्लान को एक जबरदस्त ऑफर के साथ पेश किया है। दरअसल एयरटेल ने अपने इस प्लान के तहत यूजर्स को एक साल के लिए 999 रुपये की कीमत में फ्री अमेजन प्राइम सबस्क्रिप्शन दे रहा है। साथ ही एक्सट्रा डाटा का भी यूजर्स को लाभ मिलेगा। हालांकि इसका लाभ पोस्टपेड यूजर्स ही उठा सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 40जीबी हाई स्पीड 3जी व 4जी डाटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी Airtel TV, Wynk Music के फ्री सब्स्क्रिप्शन,अनलिमिटेड कॉल और मैसेज का भी लाभ दे रहा है। साथ ही इसमें 200GB डेटा रोल ओवर सर्विस भी मिलेगी। Amazon prime subscription का लाभ लेने के लिए यूजर्स को 399 रुपये वाले प्लान को लेना होगा।

यह भी पढ़ें:Master Key से तोड़ सकते हैं आपकी फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी, बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन पर भी खतरा