scriptAirtel Xsafe Smart security cameras with subscription of Rs 999 per year | 999 में आपके घर की निगरानी करेगा Airtel का ये खास डिवाइस, जानिये प्लान्स और फीचर्स | Patrika News

999 में आपके घर की निगरानी करेगा Airtel का ये खास डिवाइस, जानिये प्लान्स और फीचर्स

Published: Sep 26, 2022 08:22:57 pm

Submitted by:

Bani Kalra

यूजर्स के जीवन को अधिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने Airtel Xsafe एडवांस्ड होम सर्विलांस सॉल्यूशंस को लॉन्च किया है।

airtel.jpg
Airtel Xsafe

यूजर्स के जीवन को अधिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने Airtel Xsafe एडवांस्ड होम सर्विलांस सॉल्यूशंस को लॉन्च किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एयरटेल (Airtel) अभी तक इस सर्विस का ट्रायल कर रहा था। अब कंपनी ने इसे सभी के लिए आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं Airtel Xsafe के बारे में और साथ ही बात करते हैं इसके प्लान्स के बारे में...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.