
नई दिल्ली: अगर एप्पल स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो देर किस बात की, क्योंकि अमेजन ने आईफोन फेस्ट शुरू किया है, जहां पांच हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह फेस्ट 16 अप्रैल तक चलेगा। बता दें कि अगर आप सेल के दौरान क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको और डिस्काउंट मिल सकता है।
सेल में लगे हैं ये फोन
आईफोन6, आईफोन 6S,आईफोन 6S प्लस,आईफोन 7 आईफोन 8 , आईफोन 8 प्लस और आईफोन X पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि 5000 रुपए तक की छूट वाला ऑफर सिर्फ एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को लिए ही है। यानी ग्राहक अगर डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए आईफोन खरीदारी करते हैं तो उन्हें 5000 रुपए की छूट दी जाएगी।
यहां पढ़ें डिस्काउंट ऑफर
ऑफर की बात करें तो आईफोन6 की कीमत 24,999 रुपए है जिसपर 1,250 रुपए तक की छूट मिल रही है। आईफोन 6S की कीमत सेल में 33,999 रुपए है और आईफोन 6S प्लस की कीमत 37,999 रुपए रखी गई है, जिसपर 2000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यहां भी पढ़ें- Apps डाउनलोड करने में भारतीय नंबर- 1, इन देशों को पछाड़ा
इस सेल में आईफोन 7 की कीमत 41,999 रुपए है और इसपर2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस को भी सेल में लगाया गया है, जिसकी कीमत 54,999 रुपए और 69,999 रुपए रखी गई है। इन दोनों स्मार्टफोन पर 3,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
आईफोन X पर 5 हजार का डिस्काउंट
आईफोन X का नाम आते ही हर कोई यह चाहने लगता है कि कास यह फोन मेरे पास होता। तो देर किस बात कि फेस्ट में इसपर सबसे बड़ा ऑफर मिल रहा है। सेल में ग्राहकों को आईफोन X की कीमत 82,999 रुपए रखी गई है, जिसपर 5,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। यानी अगर एचडीएफसी का डेबिट या क्रेडिट कार्ड यूज करते है तो यह डिस्काउंट और बढ़ सकता है।

Published on:
13 Apr 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
