
एक आवाज देने पर कंट्रोल होगा AC और TV, जिंदगी आसान बना देगा ये बेहद ही सस्ता डिवाइस
नई दिल्ली: मशहूर ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेज़ॉन ने एलेक्सा तकनीक से लैस 'फायर टीवी क्यूब' नाम का एक डिवाइस लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप एक आवाज लगाकर अपने टेलीविजन को कंट्रोल कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये डिवाइस एलेक्सा से काफी सस्ता है लेकिन इसकी कीमत काफी कम है। बता दें कि यह डिवाइस न सिर्फ आपके टेलीविजन बल्कि उन सभी उपकरणों को कंट्रोल कर सकता है जो इंफ्रारेड तकनीक पर काम करते हैं।
जानें क्या हैं इस डिवाइस के फीचर्स
बता दें कि 'फायर टीवी क्यूब' डिवाइस में IR ब्लास्टर्स लगे हुए हैं जो इंफ्रारेड सिग्नल से कंम्यूनिकेट करने की क्षमता रखते हैं और इन्हें महज वॉइस कमांड देकर अपने स्मार्ट होम एल्पाइन्सेज को कंट्रोल किया जा सकता है। बता दें कि यह डिवाइस टीवी के सेटटॉप बॉक्स से आकार में बड़ा होता है। यह डिवाइस आपके घर के उपकरणों को चलाने के लिए रिमोट की उपयोगिता को ख़त्म कर देगा। यह आकार में काफी छोटा है और इसे महज एक आवाज पर कंट्रोल किया जा सकता है।
इस डिवाइस में 1.5GHz quad-core प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें 16 GB की इनबिल्ट मेमोरी दी गयी है। बता दें कि भविष्य के इस डिवाइस की कीमत इतनी कम है कि कोई भी आसानी से इसे अपने घर के लिए खरीद सकता है। कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत महज 8,100 रखी है जिससे बड़ी ही आसनी से लोग इसे खरीद सकते हैं। भारत में ये गैजेट अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में ये लांच कर दिया जाएगा। इस डिवाइस की शिपिंग 21 जून से शुरू होगी।
Published on:
10 Jun 2018 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
