scriptAmazon Prime Video launches mobile plan for Rs 599 per year in India | अब केवल 599 रुपये में पूरे सालभर चलाओ Amazon Prime! Netflix और Disney+ Hotstar को मिलेगी टक्कर | Patrika News

अब केवल 599 रुपये में पूरे सालभर चलाओ Amazon Prime! Netflix और Disney+ Hotstar को मिलेगी टक्कर

Published: Nov 08, 2022 05:10:09 pm

Submitted by:

Bani Kalra

अमेजन प्राइम (Amazon Prime ) ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए सबसे कम कीमत में सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च क्या है । इस प्लान की कीमत 599 रुपये जोकि पूरे साल के लिए होगा। यानी पूरे साल आप अमेजन प्राइम का लाभ उठा पायेंगे। लेकिन, इस सब्सक्रिप्शन प्लान को सिर्फ मोबाइल के लिए पेश किया है, यह टीवी पर नहीं चलेगा।

amazon.jpg


Amazon Prime Video Mobile Edition:
अमेजन प्राइम (Amazon Prime ) ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए सबसे कम कीमत में सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च क्या है । इस प्लान की कीमत 599 रुपये जोकि पूरे साल के लिए होगा। यानी पूरे साल आप अमेजन प्राइम का लाभ उठा पायेंगे। लेकिन, इस सब्सक्रिप्शन प्लान को सिर्फ मोबाइल के लिए पेश किया है, यह टीवी पर नहीं चलेगा। इस नए प्लान के जरिये अमेजन भारत में अपने प्लेटफॉर्म को बड़ा करने में लगी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उससे जुड़ें। और इसी के साथ Netflix और Disney+ Hotstar को भी कड़ी टक्कर मिलेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.