13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ iPhone 14 Series हुई लॉन्च, कैमरे की मदद से शूट सकते हैं प्रोफेशनल फिल्म

Apple ने नई iPhone 14 Series में Apple iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 pro and iPhone 14 pro Max को पेश किया गया है।

3 min read
Google source verification
iphone_14.jpg

iPhone 14 Series

टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे इवेंट में Apple ने अपनी नई iPhone 14 Series को लॉन्च किया है, इस इवेंट में Apple ने Watch 8, Watch SE, Watch Ultra और नए AirPods Pro 2 को भी लॉन्च किया गया है। Apple ने नई iPhone 14 Series में Apple iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 pro and iPhone 14 pro Max को पेश किया गया है। इस इवेंट को एपल ने ‘Far Out' नाम दिया था। लेकिन इस बार कंपनी ने iPhone 14 mini को लॉन्च नहीं किया है। नई iphone 14 सीरीज के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन नए iPhone का फ्रंट कैमरा पहले के मुकाबले दो गुना बेस्ट होगा। आइये जानते हैं इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...


iphone 14 और iPhone 14 Plus के फीचर्स

नए iphone 14 में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया है जबकि iPhone 14 Plus के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले है। डिस्प्ले का पैनल सुपर रेटिना XDR OLED है। iPhone 14 के साथ सैटेलाइट कॉलिंग की सुविधा दी गई है। सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए आप किसी भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाले डिवाइस से कनेक्ट कर सकेंगे। ये फीचर वाकई उपयोगी है और आपातकालीन में यह काफी मददगार साबित हो सकता है आईफोन 14 के साथ स्पेशल एक्शन मोड दिया गया है। इसके अलावा इसमें एचडीआर मोड भी है। iPhone 14 के साथ 5G की कनेक्टिविटी दी गई है। इनमें दीगई बैटरी को लेकर पूरे दिन के बैकअप का दावा है। iPhone 14 के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, लेकिन पहले के मुकाबले फास्टर अपर्चर मिलेगा। लो लाइट में पहले के मुकाबले 49 फीसदी बेहतर फोटो क्लिक होगी।

कीमत

Apple iphone 14: $799
Apple iphone 14 Plus: $899


iPhone 14 pro और iPhone 14 pro Max के फीचर्स

iPhone 14 pro और Phone 14 pro Max में नॉच को थोड़ा छोटा किया गया है। iPhone 14 pro, खास बात यह है कि iPhone 14 pro मॉडल का नॉच जरूरत और नोटिफिकेशन के लिहाज से बदलता रहेगा। iPhone 14 pro के साथ 6.1 और iPhone 14 pro Max के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2000 निट्स है जोकि काफी ज्यादा है, यानी आप तेज धूप में भी डिस्प्ले को रीड कर सकते हैं। इनमें आलवेज ऑन डिस्प्ले की भी सुविधा दी जा रही हैं । परफॉरमेंस के लिए A16 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है।


iPhone 14 pro और iPhone 14 pro Max में फोटो और वीडियो के लिए 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जो कि अब तक किसी आईफोन में मिलने वाला सबसे बड़ा सेंसर है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है। इन दोनों फोन के साथ Apple proRAW भी मिलेगा। अब proRAW की रिकॉर्डिंग 48 मेगापिक्सल का रिजॉल्यूशन के साथ की जा सकेगी। कैमरे के साथ नया एक्शन मोड और सिनमैटिक मोड 4K मिलेगा जोकि वाकई कैमरा लवर्स को इम्प्रेस कर सकता है। iPhone 14 PRO में दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है।

कीमत

iPhone 14 PRO: $999
iPhone 14 PRO Max: $ 1099