
iphone
नई दिल्ली। ऐप्पल (Apple) के अपकमिंग स्मार्टफोन आईफोन 14 (iPhone 14) की तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे अगामी आईफोन 14 की स्क्रीन को लेकर बड़ी जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस अपकमिंग सीरीज की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 14 के साथ-साथ आईफोन 14 मैक्स में 120 हर्ट्ज वाली एलटीपीओ स्क्रीन नहीं दी जाएगी। जबकि इससे पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आईफोन 14 के प्रो मॉडल्स में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी जाएगी।
हाल ही में, कुछ रिपोर्ट्स से संकेत मिला था कि आने वाले iPhone 14 लाइनअप के सभी मॉडल 120Hz डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। साथ ही ये भी पता चला कि Apple सभी मॉडलों के लिए डिस्प्ले पैनल को अपग्रेड करने की जल्दी में नहीं है, कम से कम इस साल तो नहीं।
यह ऐप्पल की ओर से एक दिलचस्प विकल्प है, क्योंकि कई एंड्रॉइड स्मार्टफोन, यहां तक कि मिड-रेंज सेगमेंट में भी, अब 90Hz या 120Hz डिस्प्ले के साथ आते हैं। हालाँकि, ऐसा लगता है कि Apple अपने ProMotion डिस्प्ले को केवल प्रो मॉडल के लिए पेश करेगा।
iPhone 14 के संभावित फीचर्स
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 14 के डिस्प्ले में छोटे नॉच के साथ दमदार प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन में यूजर्स को मैगसेव और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा आईफोन 14 में डुअल रियर कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी दी जा सकती है। वहीं, ये फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 70,000 से 80,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
Published on:
18 Jan 2022 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
