24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एपल आईफोन 15 खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर ! एक दिन से ज्यादा चलेगी बैट्री, कैमरा भी बेहद दमदार

एपल आईफोन 15 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी सितम्बर 2023 में आईफोन की नेक्सट सीरीज 15 लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
pone.png

apple new series iphone 15 : एपल आईफोन 15 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी सितम्बर 2023 में आईफोन की नेक्सट सीरीज 15 लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि एपल की नई सीरीज 15 में बैटरी बैकअप को ज्यादा महत्व दिया गया है। अर्थात इसमें बड़ी बैटरी का यूज किया जाएगा।

आईफोन15 में 3877 एमएएच की बैटरी हो सकती है, जो आईफोन 14 से 18 फीसदी अधिक बड़ी होगी। जबकि कंपनी का कहना है कि आईफोन 15 प्लस में 4912 एमएएच बैटरी होगी।

कंपनी आईफोन सीरीज में बड़ी बैटरी देने जा रही है। इसी तरह आईफोन 15 प्रो में 3650 एमएएच, जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स में 4852 एमएएच बैटरी होगी जो पहले वाली सीरीज से अधिक बढ़ी होंगी।

यह भी पढ़ें : 37.74 लाख रुपए में एप्पल ने उतारा विजन प्रो स्पेशल एडिशन

रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी बैट्री के साथ-साथ वैनिला सहित आईफोन 15 सीरीज में कैमरा भी दमदार दिया जाएगा। इनमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 48 मेगापिक्सल कैमरा आईफोन प्रो सहित सभी 15 सीरीज में दिए जाएंगे।