scriptApple Store Online Diwali Offer savings up to Rs 7000 across all products | Apple ने पेश किया दिवाली ऑफर, सभी प्रोडक्ट्स पर 7000 रुपये तक की मिलेगी छूट, जानिये बेस्ट डील | Patrika News

Apple ने पेश किया दिवाली ऑफर, सभी प्रोडक्ट्स पर 7000 रुपये तक की मिलेगी छूट, जानिये बेस्ट डील

Published: Sep 26, 2022 06:18:04 pm

Submitted by:

Bani Kalra

देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए Apple ने दिवाली ऑफर्स पेश किये हैं। Apple की यह सेल 26 सितंबर यानी आज से शुरू हो गई है।

apple_diwali_offers.jpg
Apple Store Online Diwali Offer

देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए Apple ने दिवाली ऑफर्स पेश किये हैं। Apple की यह सेल 26 सितंबर यानी आज से शुरू हो गई है। इस सेल में Apple iPad, Mac, Apple Watch और Airpods की खरीद पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का लाभ मिलेगा इतना ही नहीं इस सेल में HDFC बैंक और American Express क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 7,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। ऑफर्स के तहत 41,900 रुपये से ज्यादा के प्रोडक्ट पर ही फायदा लिया जा सकेगा। ग्राहक एक साथ दो प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं हालांकि, इस ऑफर का फायदा Apple के चुनिंदा ग्राहकों के लिए है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.