scriptApple Watch Ultra Hammer Durability and Drop Test youtuber techrax | जब Apple Watch Ultra पर कई बार मारा हथौड़ा, तो टूट गई टेबल, लेकिन वॉच के साथ हुआ क्या ? देखिये पूरा वीडियो | Patrika News

जब Apple Watch Ultra पर कई बार मारा हथौड़ा, तो टूट गई टेबल, लेकिन वॉच के साथ हुआ क्या ? देखिये पूरा वीडियो

Published: Sep 27, 2022 05:41:14 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Apple Watch Ultra की ड्यूरेबिलिटी को चेक करने के लिए एक यूट्यूबर ने वॉच पर कर तरह से प्रहार किया और इस पर कई सितम किए।

apple_watch_8.jpg
Apple Watch Ultra

हाल ही के Apple Watch Ultra लॉन्च हुई है। यह कीमत के मामले में भी काफी महंगी है। लेकिन महंगी होने के बाद यह अब तक की सबसे एडवांस्ड और फीचर्स लोडेड Watch है। कंपनी का दावा है कि यह कंपनी सबसे मजबूत स्मार्टवॉच है। अब खास बात यह है कि इसकी मजबूती चेक करने से इसको टेस्ट किया गया है। इसे टेक करने के लिए एक यूट्यूबर ने एपल वॉच अल्ट्रा (Apple Watch Ultra) पर कई टेस्ट किए। आपको बता दें कि Apple Watch Ultra की ड्यूरेबिलिटी को चेक करने के लिए एक यूट्यूबर ने वॉच पर कर तरह से प्रहार किया और इस पर कई सितम किए। आपको बता दें कि इस वॉच के साथ कंपनी ने सबसे मजबूत स्मार्टवॉच होने का दावा भी किया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.