
सावधान! Emoji भेजने से पहले पढ़ें ये खबर, वरना हो जाएगी बड़ी भूल
नई दिल्ली: आज-कल बहुत कम लोग ही होंगे जो Whatsapp का यूज न करते हो। मॉर्निंग बेड टी से लेकर डिनर करने तक हर वक्त लोग Whatsapp से जुड़े रहते हैं और चैटिंग में लगे रहते हैं, लेकिन इस दौरान कई बार किसी बात को लिखने की जगह उसके जुड़े इमोजीस सेंड कर देते हैं और लगता है कि हमने अपनी बात कह दी। आज हम आपकों कुछ ऐसे इमोजीस के बारे में बताएंगे, जिनका गलत मतलब निकाला जाता और हमें इसकी जानकारी भी नहीं होती है।
1. पीच फल का इस्तेमाल का बट के लिए किया जाता है, लेकिन हम अंजाने में इसे फल को दर्शाने किए whatsapp चैट में शेयर कर देते हैं।
2. नमस्ते- इस सिंबल का ज्यादातर लोग यूज थैंक्यू और प्रणाम करने के रूप में करते हैं, जबकि इसका मतलब हाईफाई होता है।
3. लेटर बॉक्स- इसे सेक्सटिंग में सेक्स का सिंबल माना जाता है न कि लेटरबॉक्स के रूप में देखा जाता है।
4. डोनट- इसका अक्सर लोग यूज स्वीट के तौर पर करते हैं, लेकिन डर्टी टॉक में इसे वजाइना का सिंबल माना जाता है।
5. गर्ल्स विद बन्नी ईयर्स- जब भी हम किसी मैसेज को पढ़कर खुश हो जाते हैं तो इस सिंबल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये सिंबल जापानी सेक्स डॉल का है।
6. कूल दिखाने के लिए जिस लड़की के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं उसे इंफॉर्मेशन डेस्क के लिए यूज करते हैं।
7. चेरी- इस सिंबल को ज्यादातर लोग फल समझ कर सेंड करते हैं,लेकिन वॉट्सऐप सेक्सटिंग में कई लोग ब्रेस्ट सिंबल मानते हैं।
तो अब सावधान हो जाए... कोई भी सिंबल भेजने से पहले ये चेक कर लें कि उसे लोग किस नजर से देखते है ताकि गलत सिंबल भेजने से पहले बच सकें।
Published on:
18 Sept 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
