
आजकल लैपटॉप या कंप्यूटर में कितना भी स्पेस हो लेकिन वो लोगो को कम पड़ जाता है,जिससे या तो उन्हें अपना पुराना डेटा डिलीट करना पड़ता है या फिर वो हार्ड ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं। पोर्टेबल या एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव की मदद से आप अपने किसी भी जब तक चाहे तब तक सेफ रख सकते हैं। आजकल मार्किट में आपको कई तरह की सस्ती और महंगी हार्ड ड्राइव मिल जाएगी,लेकिन हम आपके लिए अपनी इस रिपोर्ट के कुछ चुनिंदा पोर्टेबल हार्ड ड्राइव के ऑप्शन बताने जा रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। आइये जानते हैं इन पोर्टेबल हार्ड ड्राइव के बारें में।
Western Digital Elements 1TB Hard Drive
इस लिस्ट में WD Elements की ड्राइव एक बेहतर ऑप्शन बन सकती है। हम आपको इस ब्रांड के मॉडल WDBHHG0010BBK-EESN के बारें में जानकारी देने जा रहे हैं। यह प्रोडक्ट पोर्टेबल एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव है, जो आपको 1 TB के साइज में मिल जाएगी। इसके साथ ही यह हाई कैपेसिटी और अल्ट्रा-फ़ास्ट डेटा ट्रांसफर फीचर से लैस मिलती है। इसके डिज़ाइन कॉम्पैक्ट और स्लीक है,जिससे आप इसे खिन भी साथ ले जा सकते हैं। कम्पेटिबिलिटी के मामले में इसमें आपको USB 3.0 और USB 2.0 की सुविधा भी मिल जाती है, जिससे आप इसे आसानी से किसी भी कंप्यूटर,लैपटॉप के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। आप इस प्रोडक्ट को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 3,849 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और साथ ही आपको इस पर 3 साल वारंटी भी कंपनी देती है।
Seagate 1TB Hard Drive
अब बात करते है Seagate ब्रांड के मॉडल STKM1000400 के बारें में जो आपको 5400 RPM की रोटेशनल स्पीड के साथ मिल जाएगी। इसको आप विंडोज़ और मैक किसी भी सिस्टम के साथ आसानी से कनेक्ट करके इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके अलावा यह हार्ड ड्राइव आपको 3 साल रेस्क्यू डेटा रिकवरी फीचर के साथ आती है,जिससे आपका डेटा सेफ रहता है।यह मॉडल आपको 1 TB के साइज में मिल जाएगा जिसमें आपको USB 3.0 की कम्पेटिबिलिटी मिलती है जो मिनटों में आसानी से आपका हैवी डेटा भी ट्रांसफर करने में सक्षम है। बात इसके साइज और वेट की करें तो यह आपको बेहद कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट के ऑप्शन में मिलती है,जिससे आप इसे छोटे से बैग या फिर हाथ में भी ले जा सकते हैं। यह पोर्टेबल हार्ड ड्राइव आपको ब्लैक कलर में ऑनलाइन 3,899 रुपये की कीमत पर मिल जाएगी और इस पर कंपनी आपको 3 साल वारंटी भी दे रही है।
Toshiba 1TB Hard Drive
तोशिबा ब्रांड की हार्ड ड्राइव भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है और हम इसके मॉडल Canvio HDTB310AK3AA के बारें में बताने जा रहे हैं। यह मॉडल आपको कॉपैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में मिलता है जिससे इसे कहीं भी साथ ले जाना आसान है। 1 TB के साइज वाली यह पोर्टेबल हार्ड ड्राइव आपके किसी भी विंडोज या मैक के साथ आसानी से पेअर होकर आपका डेटा मिनटों में ट्रांसफर करने में मदद करती है। इसके साथ ही आपको बिल्ट इन इन्टरनल शॉक सेन्सर मिलता है जो आपको शॉक से बचाता है और इसमें आपको हाई ट्रांसफर स्पीड USB 3.0 के साथ-साथ USB 2.0 और USB 1.0 के ऑप्शन भी मिल जाते हैं। इस मैट फिनिश वाली हार्ड ड्राइव आपको ब्लैक कलर में ऑनलाइन 3,749 रुपये की कीमत पर मिल जाएगी,जिस पर कंपनी आपको 3 साल वारंटी भी देती है।
Published on:
29 Mar 2022 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
