
आजकल लोग ज़्यादातर अपने फोन पर ही लगे रहते हैं या फिर कई बार फ़ोन से काम करते हुए नज़र आते हैं। ऐसे में जरूरत पड़ती है ज़्यादा बड़ी बैटरी वाले पावर बैंक की ,जो आपके डिवाइस तेज़ी से चार्ज कर सके। इस रिपोर्ट में हम आपको 20000 mAh बैटरी वाले कुछ अच्छे पावर बैंक के बारे में बता रहे हैं जो फुल चार्ज होने पर आपके 3000 mAh वाले फ़ोन को 4-5 बार तक आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इन पावर बैंक का डिज़ाइन और साइज प्रीमियम और कॉम्पैक्ट है और कीमत भी आपके बजट में आएगी।
Realme 20,000 mAh Power Bank
आप Realme ब्रांड का मॉडल (RMP2005) भी देख सकते हैं जो एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। बात इसके फीचर्स की करें तो यह आपको 18W टो-वे क्विक चार्ज,ट्रिपल आउटपुट पोर्ट्स(2 USB-A & USB-C), मल्टी डिवाइस क्विक चार्ज, और 14 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन से भी लैस मिल जाएगा।यह मॉडल काफी कम्फर्टेबल ग्रिप डिज़ाइन और लाइट वेट ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको मिलती है टो-इन-वन चार्जिंग केबल और इसकी ऐड से आप स्मार्टवॉच,स्मार्टबैंड और हैडफ़ोन भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। आप इस प्रोडक्ट को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 1,699 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और कंपनी आपको इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।
Mi 20,000 mAh Power Bank
इस लिस्ट में Mi ब्रांड का मॉडल PLM18ZM भी आपकी पसंद बन सकता है। इस मॉडल में आपको ट्रिपल पोर्ट आउटपुट मिलता है जिससे आप एक साथ तीन डिवाइस आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस प्रोडक्ट में टाइप-C इनपुट और 12 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन भी मिल जाती है।इसमें आपको 18 W का फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शन मिलता है और साथ ही आपको इसमें LED इंडिकेटर लगे हुए मिलते हैं जो बताते हैं की आपके पावर बैंक में कितनी पॉवर बची है। यह आपको कॉम्पैक्ट और प्रीमियम टेक्सचर के साथ मिल जाएगा,जिसको आप आसानी से कहँ भी साथ ले जा सकते हैं। बात इसकी कीमत की करें तो यह ब्लैक कलर का पॉवर बैंक आपको 1,699 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा और साथ ही कंपनी आपको 6 महीने की वारंटी भी देती है।
URBN 20,000 mAh Power Bank
आप एक अच्छा और किफ़ायती पावर बैंक लेना चाहतें हैं तो URBN ब्रांड का मॉडल UPR20K_CO आपकी पसंद बन सकता है। इस पॉवर बैंक की मदद से आप अपना कोई भी 3000mAh बैटरी वाले मोबाइल फ़ोन को करीब 4 बार और 4000mAh बैटरी वाले फ़ोन को 3 बार तक आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको इसमें ड्यूल USB आउटपुट और 5V फ़ास्ट चार्ज का ऑप्शन भी मिल जाएगा। यह मॉडल आपको कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ-साथ स्मूथ टच फिनिश और प्रीमियम लुक के साथ लाइट वेट के ऑप्शन में मिल जाएगा। माइक्रो USB इनपुट की मदद से यह 10-12 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।इसके अलावा आपको यह मॉडल कैमो कलर में ऑनलाइन 1,199 रुपये की कीमत के साथ 6 महीने की वारंटी पर मिल जाएगा।
Updated on:
16 Mar 2022 05:29 pm
Published on:
16 Mar 2022 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
