24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपका स्मार्टफोन रहेगा सुरक्षित, नहीं फटेगी बैटरी, बस करने होंगे ये 5 आसान काम

मोबाइल फोन की बैटरी कई बार तकनीकी ख़ामियों के चलते भी फटती हैं। ऐसे में हमे कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिसकी वजह से बैटरी फटने की घटने से बचा जा सके।

2 min read
Google source verification
phoe_blast_save.jpg


जब मोबाइल डाटा किफायती हुआ है और स्मार्टफोन कम कीमत में आने लगे हैं तब से लोग स्मार्टफोन में ही बिजी रहने लगे हैं। लोग बिना वजह फोन में लगे रहते हैं फिर चाहे कोई काम हो या ना हो। अब चूंकि लोग अपने फोन में ज्यादा समय बिताते हैं तो इसका असर फोन की बैटरी पर भी पड़ता है। फोन को चार्ज करते समय भी लोग फोन पर लगे रहते हैं जिसकी वजह से अक्सर फोन के ब्लास्ट होने या आग लगे की ख़बरें खूब सुनने को मिलती रहती हैं।

मोबाइल फोन की बैटरी कई बार तकनीकी ख़ामियों के चलते भी फटती हैं। ऐसे में हमे कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिसकी वजह से बैटरी फटने की घटने से बचा जा सके। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही सावधानियों के बारे में जिससे बचा जा सकता है।

1. स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए हमेशा ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें। अगर आपका चार्जर खराब हो गया है या खो गया हो तो तब भी उसी कंपनी का चार्जर खरीदें। ध्यान रहे कभी भी पैसे बचाने के लिए सस्ते चार्जर के चक्कर में ना पड़ें।


2. अगर फोन की बैटरी रिप्लेस करवानी हो तब भी कंपनी के सर्विस सेंटर जाकर ओरिजनल बैटरी ही लगवाएं। कभी सस्ती बैटरी ना लगवाएं।


3. मोबाइल फोन की बैटरी फटने की घटना सबसे ज्यादा उस समय होती है जब इसे रात भर के लिए चार्ज पर लगा कर छोड़ दिया जाता है। ऐसा करने पर फोन की बैटरी लाइफ पर असर तो पड़ता ही हैं बल्कि बैटरी ओवरहीट होने की वजह से फटने का खतरा भी पैदा होता है। ऐसा करने से आप जरूर बचें।


4. कई बार आपने देखा होगा की स्मार्टफोन को लगातार इस्तेमाल करते वक्त भी यह काफी गर्म हो जाता है। ऐसे में फोन को कुछ समय के लिए नॉर्मल होने दें। गर्म होने के दौरान फोन को इस्तेमाल करने और चार्ज पर लगाने से हमेशा बचें।



5. कई बार सस्ते पावर बैंक के इस्तेमाल पर भी फोन की बैटरी के फटने का खतरा बना रहता है। ऐसे में हमेशा फोन को पावर बैंक से चार्ज करने से बचें या अगर आप हमेशा काम की वजह से ट्रैवलिंग करते हैं तो ब्रांडेड कंपनी का ही पावर बैंक इस्तेमाल करें।