23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10000 से कम कीमत में ये रफ एंड टफ स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद! जानिये फीचर्स

यहां हम आपको 10 हजार से कम कीमत वाले कुछ बेस्ट फोन्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी अच्छे विकल्प हो सकते हैं

2 min read
Google source verification
best_smartphone_under_10k.jpg

अगर आप इस महीने एक बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं, जोकि आपके डेली यूज़ के लिए सही साबित हो सकते हैं। इन फोन्स में न सिर्फ पावरफुल प्रोसेसर मिलता है बल्कि इनकी बैटरी लाइफ भी काफी ज्यादा रहती है। साथ ही साथ फोटोग्राफी और वीडियो के लिए भी ये फोन बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

Infinix Hot 12 Play

Infinix का Hot 12 Play स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फोन का डिजाइन और इसकी बैटरी इसके प्लस पॉइंट्स भी हैं, इनके अलावा और भी बहुत कुछ है इस फोन में। इस फोन में 6000 mAh बैटरी लगी है। इसमें 6.82 इंच कण HD+ डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है। इस फोन के रियर में माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर भी मिलता है। इसके अलावा आपको Unisoc T610 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल जाती है, जिसे आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड भी कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है।


Techno Spark 7

बजट सेगमेंट में आप Techno Spark 7 स्मार्टफोन के बारे में विचार कर सकते हैं। यह फोन 2 GB की रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 8,201 रुपये रखी गई है। यह फोन नीले, हरे और काले रंग में उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया है। इंटरनल स्टोरेज के साथ 256 GB तक माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 16 MP का डुअल कैमरा सेटअप LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। इसके साथ 8 MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। इस फोन में 6000 MAH की बैटरी लगी हुई है।


Lava Blaze

बजट सेगमेंट में Lava Blaze एक सही चॉइस है। इस फोन में 6.5 इंच HD+ विथ 720x1600 पिक्सेल रेसोलुशन से लैस मिलेगा। इसके साथ ही यह ओक्टा-कोर मीडियाटेक Helio A22 चिपसेट के साथ मिलेगा जिसमें 3GB RAM, 64GB इंटरनल स्टोरेज,जिसको आप SD कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसके साथ ही पीछे कि तरफ आपको 13MP का रियल कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल जाएगा। इस फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी मिल जाएगी। 5000 mAh बैटरी, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर काम करेगा और ड्यूल सिम का ऑप्शन भी मिल जाएगा। लावा के इस स्मार्टफोन में आपको इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कीमत 8,699 रुपये रखी गई है।