scriptजब बजट हो 10 हजार से कम तो ये जबरदस्त स्मार्टफोन बनेंगे आपकी पसंद! जानिये फीचर्स | Best Smartphones under Rs 10000 in india check features | Patrika News

जब बजट हो 10 हजार से कम तो ये जबरदस्त स्मार्टफोन बनेंगे आपकी पसंद! जानिये फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2022 05:14:49 pm

Submitted by:

Bani Kalra

अगर आप इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले फोन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

best_phone.jpg

फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और टेक बाजार अभी से सजने लगा है। खासकर स्मार्टफोन जैसा मार्केट हर साल की तरह इस बार भी अपनी बेहतर बिक्री के लिए इंतजार कर रहा है। अगर आप इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले फोन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आइए आपको डिटेल में इन स्मार्टफोन के फीचर्स,बैटरी बैकअप, डिस्प्ले और कीमत के बारें में जानकारी देते हैं।


Nokia C01 Plus (कीमत: 5,799 से शुरू)

नोकिया का C01 Plus स्मार्टफोन काफी बेहतर है और यह दमदार परफॉरमेंस भी देता है, इसका सिंपल डिजाइन हर उम्र के लोगों को पसंद आता है। इसमें 5.45 इंच डिस्प्ल दिया है जोकि 720X1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। यह फोन 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और माइक्रो एसडी कार्ड की मद से इसके स्टोरेज को आप 128GB ता बढ़ा सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है जोकि 1.6GHzक्लॉक स्पीड के साथ आता है। यह फोन एंड्राइड 11 (Go) एडिशन पर काम करता है। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे 5VIA चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।फोटो और वीडियो के लिए नए Nokia C01 Plus स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिसका अपर्चर साइज F2.4 है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 2MP का कैमरा दिया गया है। फोन में दिए गये कैमरे बेसिक हैं और बहुत ज्यादा रिजल्ट देने में सक्षम नहीं हैं। इस फोन की कीमत 5,799 रुपये से शुरू होती है।


Lava Blaze (कीमत: 8,699 रुपये से शुरू)

10 हजार रुपये की कीमत में लावा का यह फोन एक सही चॉइस है। इस फोन में 6.5 इंच HD+ विथ 720×1600 पिक्सेल रेसोलुशन से लैस मिलेगा। इसके साथ ही यह ओक्टा-कोर मीडियाटेक Helio A22 चिपसेट के साथ मिलेगा जिसमें 3GB RAM, 64GB इंटरनल स्टोरेज,जिसको आप SD कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसके साथ ही पीछे कि तरफ आपको 13MP का रियल कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल जाएगा। इस फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी मिल जाएगी। 5000 mAh बैटरी, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर काम करेगा और ड्यूल सिम का ऑप्शन भी मिल जाएगा। लावा के इस स्मार्टफोन में आपको इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कीमत 8,699 रुपये रखी गई है ।


Redmi 10A (कीमत: 8,499 रूपये से शुरू)

10 हजार से कम कीमत में Redmi 10A आपके लिए एक अच्छा फोन साबित हो सकता है। फोन में 6.53 इंच का एचडी+(1600×700) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है।इसके साथ ही MediaTek Helio G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है जो 2.0 GHz क्लॉक स्पीड तक काम करने में सक्षम है। स्टोरज में आपको 3GB RAM, 32GB स्टोरेज जिसको आप SD कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपैंडेबल भी कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए आपको माइक्रो USB की सुविधा, 3.5 मिमी जैक और ड्यूल (नैनो) सिम का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है। पावर के लिए इसमें 5000 mAh बैटरी और 10 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। इसमें आपको 13MP पीछे का कैमरा और 5MP आगे का कैमरा मिल जाएगा।इस फोन की कीमत 8,499 रूपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।


Realme C31 ( कीमत: 9,799 रुपये से शुरू )

रियलमी C31 भी एक किफायती स्मार्टफोन है Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है और आपकी पसंद बन सकता है। स्टोरेज के मामले में आपको 3 GB RAM, 32 GB ROM मिलती है जिसे आप 1TB तक एक्सपैंडेबल बना सकते हैं। डिस्प्ले में भी यह फ़ोन आपको निराश नहीं करेगा क्योंकि इसमें आपको 6.52 इंच HD डिस्प्ले मिल जाता है। इसके अलावा 5000 mAh की बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी आपको मिलेगी। कैमरे की बात करें तो 13MP + 2MP + 0.3MP पीछे का कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा की मदद से आप शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं। लाइट सिल्वर कलर में यह स्मार्टफोन आपको 9,799 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो