24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500 रुपये से कम में मिल रही हैं ये शानदार Smart Watch, अब 24 घंटें रखें अपनी सेहत का ध्यान

इस रिपोर्ट में हम आपके लिए तीन सबसे सस्ती स्मार्टवॉच के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं और 24 घंटे आपके दिल की भी सुरक्षा कर सकती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Bani Kalra

Mar 22, 2022

best_smartwatch_under_500.jpg

कोरोना की वजह से लोग अब अपनी सेहत के बारे ज्यादा सोचने लगे हैं जोकि वाकई अच्छी बात है। सेहत का ध्यान रखने के लिए स्मार्टवॉच भी एक अच्छा ऑप्शन है और अब तो ज़माना स्मार्टवॉच का है। मार्केट में हर बजट और जरूरत के हिसाब से मॉडल्स उपलब्ध हैं। लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपके लिए तीन सबसे सस्ती स्मार्टवॉच के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं और 24 घंटे आपके दिल की भी सुरक्षा कर सकती हैं।

SHOKEEN ब्लूटूथ फ़िटनेस स्मार्टवॉच (कीमत: 489 रुपये)

Amazon india पर आपको SHOKEEN ब्रांड की ID116 Plus ब्लूटूथ फ़िटनेस स्मार्ट वॉच आसानी से मिल जाएगी । इसमें स्लीप मॉनिटर, डिस्टेंस ट्रैकर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, कैलेंडर, टेक्स्ट मैसेजिंग, एक्टिविटी ट्रैकर, कैलोरी ट्रैकर, फोन कॉल, नोटिफिकेशन जैसे हार्ट रेट मॉनीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं और इसकी कीमत 489 रुपये है। यह ब्लैक कलर में आपको मिलेगी। इसके अलावा इसमें महिला मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग की भी जानकारी देती है। इसमें 125 mAh की बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज करने पर 14 दिन तक चलती है।

SHREE NOVA ID116 Plus ब्लूटूथ फ़िटनेस स्मार्टवॉच (कीमत:395 रुपये)

वहीं अमेजन इंडिया पर 395 रुपये की कीमत वाली ब्लूटूथ फ़िटनेस स्मार्टवॉच उपलब्ध है, यह ब्लैक कलर में आपको मिलेगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, फोन कॉल, रक्तचाप मॉनिटर, सूचनाएं, नींद की निगरानी, दूरी ट्रैकर, कैलेंडरिंग, गतिविधि ट्रैकर, पाठ संदेश और कैलोरी ट्रैकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस वॉच में USB पोर्ट है जिसे आपको वॉच चार्ज करने के लिए अपने सामान्य मोबाइल चार्जर या लैपटॉप के साथ USB पोर्ट को अटैच करना होगा।यह फिटनेस बैंड केवल प्ले स्टोर से फिटनेस बैंड एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद काम करेगा। इसमें OLED डिस्प्ले लगा है।

OSSUM ID-116 Plus ब्लूटूथ फ़िटनेस स्मार्टवॉच(कीमत:500 रुपये)

बड़ो से लेकर बच्चों के लिए अजमेज इंडिया पर OSSUM ID-116 Plus ब्लूटूथ फ़िटनेस स्मार्टवॉच उपलब्ध है जिसकी कीमत 500 रुपये है। यह स्मार्टवॉच पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए है। इसमें स्लीप मॉनिटरिंग, पेडोमीटर , सेडेंटरी रिमाइंडर, एंटी-लॉस्ट / फाइंडिंग फ़ोन, रिमोट कंट्रोल फोन कैमरा, साउंड रिकॉर्डर / अलार्म / कैलेंडर जैसे फीचर मिलते हैं। इसमें 380mAh की बैटरी लगी है। इसमें 1.33 इंच टीएफटी-एलसीडी फुल टच स्क्रीन दी गई है । इसके अलावा इसमें luetooth कनेक्टिविटी, Bluetooth म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस रिकॉर्डर, सपोर्ट और कॉलिंग फंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।