
भारत में जब से टीवी किफायती दामों में आने लगे हैं तब से यह मार्किट और भी बड़ा हो चला है। अब बड़े साइज़ के स्मार्टटीवी काफी कम दामों में मिल रहे हैं और ऐसा नहीं कि इनकी क्वालिटी में कोई कमी हो। Thomson, Kodak और Blaupunkt जैसे ब्रांड्स इन बात के सबूत हैं, इन ब्रांड्स के टीवी आपको कम कीमत में मिल जायेंगे। Blaupunkt TV ने इस फेस्टिव सीजन में 75% की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी अगले 4 सालों में 5% से ज्यादा की हिस्सेदारी हासिल कर सकती है। कंपनी अगले साल 40% ग्रोथ की उम्मीद कर रही है और कई नए मॉडल लॉन्च किये जायेंगे। Blaupunkt TV के CEO अवनीत सिंह मारवाह से हमने बातचीत की और जाना कंपनी के आगे के क्या प्लान्स हैं।
QLED टीवी के बाद SPPL का आने वाली तकनीक के लिए रोडमैप क्या है?
हम 2023 की शुरुआत में और अधिक टेक्नोलॉजी टीवी पेश करने की योजना बना रहे हैं, आने वाले महीने में 15 से अधिक मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, जिनका फोकस साउंड होगा। हमने कस्टमर्स की ओर से प्रीमियम स्मार्ट टीवी की ओर बढ़ते हुए भारी मांग को भी देखा है।
भारत में उपभोक्ता किस साइज का टीवी खरीदना सबसे अधिक पसंद करते हैं?
पहले लोग 32 इंच का टीवी खरीदना पसंद करते थे, लेकिन त्योहारों के दौरान ट्रेंड बदल गया है, बड़ी स्क्रीन की ओर लोगो का झुकाव देखा गया है और बढ़ रहा है। हाल के दिनों में, सभी QLED मॉडल लॉन्च किए गए हैं, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच, और अन्य 4k मॉडल बड़े साइज में बिक गए हैं यानी हमने प्रीमियम स्मार्ट टीवी की ओर उपभोक्ताओं की भारी मांग बढ़ रही है।
Blaupunkt QLED मॉडल का USP क्या है? Blaupunkt QLED मॉडल में अन्य QLED मॉडल के मुक़ाबले क्या अलग है?
सबसे पहले हम Google को उनके द्वारा दिए गए सभी सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हैं और साथ ही यह सुनिश्चित किया कि Blaupunkt TV किसी भी चीनी स्मार्टफोन प्लेयर से पहले QLED Google टीवी लॉन्च करे। मैं कहूंगा कि प्रमुख अंतरों में से एक 60W साउंड आउटपुट है, इस प्राइस पॉइंट में उस सेगमेंट में कोई टीवी नहीं है, इसके अलावा यह डॉल्बी एटम, डॉल्बी विजन, एचआरडी 10, दूर-क्षेत्र प्रौद्योगिकी के साथ पूरी तरह से लोडेड स्पेसिफिकेशन टीवी है।(हैंड फ्री), डीटीएस, फ्रेमलेस डिजाइन आदि।
Blaupunkt के लिए आप आने वाले समय में कितने प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद करते हैं?
अगले साल में, हम यूनिट वॉल्यूम के मामले में 40 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद करते हैं।
4k और QLED टीवी में Blaupunkt ने कितने प्रतिशत बिक्री हासिल की?
Blaupunkt TV की लगभग 70% बिक्री 4K से आती है।
SPPL अन्य ब्रांडों के तहत अपनी जगह कैसे बनाए हुए है?
ब्लौपंकट एक अल्ट्रा-प्रीमियम ब्रांड है जिसमें साउंड और डिजाइन की यूएसपी है, यह हमारे अन्य ब्रांडों से बिल्कुल अलग है।
आफ्टर सेल्स सर्विस के संबंध में क्या योजनाएं हैं?
Blaupunkt के पास पूरे भारत में 788 से अधिक सर्विस सेंटर हैं,जो बेहतरीन सेवायें देता हैं। हम मेट्रो और टियर 1 शहरों में 24 घंटे से कम एसएलए के साथ 18000 से अधिक पिन कोड में सेवा दे रहें हैं और साथ ही टियर 2-3 शहरों में 48 घंटे से भी कम में सेवा देना।
SPPL के नए प्लांट के बारे में बताएं और हमें किस तरह के प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे?
नए प्लांट पर काम चल रहा है और दूसरी तिमाही तक इसका उद्घाटन हो जाएगा, जो सालाना 1 मिलियन से अधिक यूनिट्स के प्रोडक्शन की क्षमता के साथ होगा जिसे 2 मिलियन यूनिट्स तक बढ़ाया जा सकता है। हम क्वालिटी के मामले में अधिकतम सटीकता रखने के लिए AI-इनेबल्ड के साथ एक अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग लाइन विकसित कर रहे हैं। आप स्मार्ट टीवी का प्रोडक्शन देखेंगे और साथ ही हम एक और वर्टिकल खोलेंगे लेकिन उसके बारे में खुलासा Q4 में सारे अप्रूवल मिलने के बाद किया जाएगा।
Updated on:
05 Dec 2022 09:50 pm
Published on:
19 Nov 2022 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
