
bsnl
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 100 दिन से ज्यादा है। इसमें उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ ही रिचार्ज प्लान में कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा दी जाएगी। कंपनी के इस डेटा प्लान से भारती एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।
bsnl का नया प्रीपेड प्लान :
बीएसएनएल के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 197 रुपये है। यह रिचार्ज प्लान सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। अब इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बनेफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 18 दिन के लिए रोज हाई-स्पीड 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके बाद डेटा स्पीड को कम करके 40 केबीपीएस कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को प्लान में पेड कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ SMS और 150 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।
बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान से बहुत अलग है। जियो या एयरटेल ने अभी तक 200 रुपये से कम कीमत वाले प्रीपेड प्लान में 150 दिन की वैधता और रोज 2 जीबी डेटा जैसी सेवाएं नहीं दी हैं। निश्चित तौर पर बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान गेम चेंजर साबित हो सकता है।
BSNL का लॉन्ग टर्म प्लान :
बीएसएनएल ने पिछले सप्ताह अपना नया लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 2999 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान की समय सीमा 365 दिन यानी एक साल की है। इस प्लान को प्रमोशनल ऑफर के तहत उतारा गया है। इसमें उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 3 जीबी डेटा और SMS की सेवा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : एक मोबाइल पर चलाना चाहते हैं दो WhatsApp अकाउंट, अपनाएं ये सिंपल ट्रिक
इसके अलावा प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 299 रुपये के प्रीपेड प्लान को भी पेश किया गया है, जिसकी वैधता 30 दिन की है। इसमें यूजर्स को 100SMS के साथ रोजाना 3 जीबी डेटा मिलेगा। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।
फिलहाल, बीएसएनएल की तरफ से यह जानकारी नहीं दी गई है कि दोनों प्रीपेड प्लान्स में अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन दी जाएगी या नहीं।
Updated on:
08 Feb 2022 09:58 am
Published on:
08 Feb 2022 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
