scriptBSNL का धमाकेदार ऑफर, इन 12 प्लान में मिलेगा 2.2GB एक्स्ट्रा डेटा | BSNL 'Bumper Offer' to Give 2.2GB Additional Data per day | Patrika News

BSNL का धमाकेदार ऑफर, इन 12 प्लान में मिलेगा 2.2GB एक्स्ट्रा डेटा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2019 06:02:23 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

BSNL ने अपने फ्री डाटा ऑफर को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है पहली यह समय सीमा 31 जनवरी तक थी।

bsnl

New Year धमाका: BSNL ने पेश किए 5 नए प्लान, खत्म किया ‘ब्लैक आउट डेज’

नई दिल्ली: bsnl ने अपने फ्री डाटा ऑफर को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है पहली यह समय सीमा 31 जनवरी तक थी। इतना ही नहीं कंपनी ने ऑफर की वैधता बढ़ाने के साथ ही दो अन्य प्लान को भी इसमें शामिल कर लिया है। इसमें 1,699 रुपये और 2,099 रुपये प्लान है। फिलहाल यह ऑफर केरल छोड़ 19 सर्किलों के लिए पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें

लाइफटाइम वैधता के साथ Airtel ने 2 प्लान किए लॉन्च, नहीं बंद होगी इनकमिंग कॉल

BSNL के इस ऑफर का लाभ ग्राहकों को 186, 429, 485, 666, 999, 187, 333, 349, 444, 448, 1699 और 2,099 रुपये वाले प्लान में मिलेगा। बता दें कि इन प्लान में मौजूदा बेनिफिट्स के अलावा डेली 2.2GB डाटा फ्री मिलेगा। यानी अनलिमिटेड वीडियो देख सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऑफर में STV प्लान भी शामिल हैं। गौरतलब है कि BSNL ने 269 रुपये का प्रीपेड कॉम्बो STV प्लान लॉन्च किया है। इसमें 2,600 लोकल और नेशनल कॉलिंग मिनट के साथ 2.6GB 2G / 3G डाटा मिलेगा। इसकी वैधता 26 दिनों की है और यह प्लान सभी BSNL टेलीकॉम सर्किल में मौजूद है।
यह भी पढ़ें

Jio को धूल चटाएगा Vodafone का सबसे सस्ता पैक, 180 दिनों की वैधता वाला नया प्लान लॉन्च

यह भी पढ़ें

दुनिया का सबसे सस्ता 32 इंच वाला एंड्रॉयड स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, कीमत 5000 से भी कम

इसके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ग्राहकों के लुभाने के लिए Eros Now के साथ डील की है और इसके तहत 78 रुपये का नया प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को रोजाना 3 जीबी डाटा मिलेगा और Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। यानी इस प्लान को रिचार्ज कराने के दा BSNL इरोज नाउ ऐप पर अपना नंबर एंटर कर फ्री कंटेंट देख सकेंगे। बता दें कि डाटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद नेट की स्पीड 80 Kbps हो जाएगी। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 8 दिनों की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो