
BSNL ने पेश किया मानसून ऑफर, ऐसे उठाएं फायदा
नई दिल्ली: हाल में ही रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए मानसून हंगामा ऑफर ले कर आया था। इसके बाद अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मानसून ऑफर पेश किया है। बीएसएनएल के इस ऑफर के तहत कुछ चुनिंदा प्लान्स में रोजाना 2 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा।
ऐसे उठाएं फायदा
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को 15 सितंबर 2018 से पहले 10 पॉपुलर प्लान्स में से किसी एक प्लान का रिचार्ज कराना होगा। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये के प्लान्स के साथ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 187 रुपये, 333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये और 448 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ के रिचार्ज पर भी इस ऑफर का लाभ दिया जाएगा।
ये मिलेगा फायदा
कंपनी का मानसून ऑफर पूरे 60 दिनों के लिए पेश किया गया है। इस ऑफर के तहत जहां यूजर्स को पहले रिचार्ज पैक्स में रोजाना 1 जीबी डाटा दिया जाता था, इसे अब बढ़ा कर रोजाना 3 जीबी डाटा का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा 4 जीबी वाले पैक्स में यूजर्स को अब 6 जीबी डाटा का फायदा दिया जाएगा।
BSNL Wings
इसके अलावा हाल में ही बीएसएनएल ने अपने इंटरनेट टेलिफोन सेवा की शुरूआत कर दी है। कंपनी ने इसे सबसे पहले पुदुच्चेरी में पेश किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के इस सर्विस का नाम Wings है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स बिना सिम और नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे। इस नए सर्विस की सबसे बड़ी खासियत की बात की जाए तो यूजर्स बिना सिम कार्ड के भी वीडियो या वॉयस कॉल कर सकेंगे। इसका मतलब यह हुआ की यूजर्स लैपटॉप, डेस्कटॉप जैसे डिवाइस से भी वीडियो या वॉयस कॉल कर पाएंगे। हालांकि, वीडियो कॉलिंग केवल Wings-to-Wings पर ही सपोर्ट करेगा।
Published on:
28 Aug 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
