
BSNL ने अपने 186 और 187 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा ज्यादा का फायदा
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ( bsnl ) पिछले कई दिनों से लगातार अपने पुराने प्लान्स में बदलाव कर रहा है जिससे वह अपने ग्राहकों को आकर्षित कर सके। अब कंपनी ने अपने 186 रुपये वाले प्रीपेड प्लान और 187 रुपये वाले टैरिफ वाउचर को रिवाइज किया है। इस बदलाव के बाद अब यूजर्स इन प्लान में पहले से ज्यादा बेनिफिट का फायदा उठा सकेंगे। तो आइए विस्तार से जानते हैं कि कंपनी के इन प्लान में अब यूजर्स को क्या सुविधाएं दी जा रही हैं।
BSNL 186 रुपये प्लान
बीएसएनएल के 186 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता अभी भी 28 दिनों की है। इस वैधता के दौरान यूजर्स अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। हालांकि कॉलिंग में पहले दिल्ली और मुंबई सर्किल शामिल नहीं थे, लेकिन बदलाव के बाद अब इन दोनों ही सर्कल को शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा पहले इस प्लान में रोजाना 1 जीबी डाटा मिल रहा था जिसे अब 2 जीबी कर दिया गया है। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस का भी लाभ उठाया जा सकता है।
BSNL 187 रुपये प्लान
कंपनी के 187 रुपये वाले टैरिफ प्लान में अब बदलाव के बाद दिल्ली और मुंबई सर्किल को भी कॉलिंग के लिए शामिल कर लिया गया है। वहीं, पहले जहां रोजाना 1 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा था उसे बढ़ाकर अब रोजाना 2 जीबी डाटा कर दिया गया है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है जिस दौरान आप अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।
इन दोनों ही प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि ये बंपर ऑफर के अंतर्गत आते हैं। कंपनी का बंपर ऑफर यूजर्स को रोजाना मुफ्त में 2.2 जीबी एक्सट्रा डाटा का फायदा देता है। इस ऑफर को पहले अप्रैल तक बढ़ाया गया था। लेकिन अब कंपनी ने इसे अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है।
Updated on:
11 Jul 2019 10:26 am
Published on:
10 Jul 2019 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
