
BSNL दे रहा 20 Mbps की स्पीड पर 700 GB डाटा, ऐसे उठाए फायदा
BSNL 699 रुपये वाला प्लान
कंपनी ने अपने इस प्लान में डाउनलोड स्पीड को रिवाइज करके 20Mbps कर दिया है और FUP लिमिट 700GB हो गई है। वहीं, FUP खत्म होने के बाद यूजर्स को 2 Mbps की स्पीड दी जाएगी। इस स्पीड पर भी यूजर्स इंटरनेट का इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकेंगे और यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकेंगे। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इससे पहले इस प्लान में यूजर्स को 10 Mbps की स्पीड दी जाती थी।
Jio Giga Fiber
Reliance Jio की ब्रॉडबैंड सर्विस Jio Giga Fiber के रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। इस रजिस्ट्रेशन से कंपनी ये जानना चाहती हैं कि किन-किन क्षेत्रों से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसके आधार पर उन जगहों पर सबसे पहले सर्विस दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिवाली के आसपास इस सर्विस को लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन, इसमें ग्राहकों को कौन-कौन से प्लान मिलेंगे इस बात का कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। वहीं, इसके लॉन्चिंग से पहले यह ख़बर आ रही हैं की कंपनी गीगा फाइबर को तीन महीने के प्रीव्यू ऑफर के साथ लॉन्च कर सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी गीगा फाइबर यूजर्स को 3 महीने का फ्री प्रिव्यू ऑफर दे सकती है जिसमें आपको तीन महीने तक इंटरनेट की फ़िक्र करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि इन सेवाओं के लिए ग्राहक को शुरुआत में 4,500 रुपये देने होंगे। लेकिन, बाद में ये धनराशि ग्राहकों को रिफंड कर दी जाएगी। यूजर्स को मंथली यूज के लिए 4,500 रुपये से अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं देना होगा।
Published on:
21 Aug 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
