14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi से ठीक पहले BSNL ने ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा, देखे बिना नहीं रह पाएंगे आप

BSNL ने 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 797 रुपये का नया प्लान पेश किया है जोकि कई अच्छे बेनेफिट्स के साथ आ रहा है। BSNL के इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। लम्बी वैलिडिटी की चाहत रखने वालों के लिए यह एक अच्छा प्लान साबित हो सकता है, आइये जानते हैं इस प्लान के बारे में

less than 1 minute read
Google source verification
bsnl.jpg

bsnl

Holi से ठीक पहले भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। BSNL ने 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 797 रुपये का नया प्लान पेश किया है जोकि कई अच्छे बेनेफिट्स के साथ आ रहा है। BSNL के इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा। लम्बी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश कर रहे यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आइये जानते हैं इस प्लान के फीचर्स के बारे में...

इतना ही नहीं यूजर्स को रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी भी मिल रही है जिसके बाद इसकी वैलिडिटी 395 दिनों की हो गई है। BSNL का यह प्लान सभी सर्किल के लिए है। लेकिन याद रहे इस प्लान में मिलने वाली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, रोजाना 2GB डाटा और 100 SMS की सुविधा 60 दिनों तक ही मिलेगी।

इतना ही नहीं अगर एक दिन में आप 2GB डाटा खत्म कर देते हैं तो उसके बाद इंटरनेट की स्पीड 80Kbps हो जाएगी। साथ ही आपको बता दें कि यदि आप 12 जून तक रिचार्ज कराते हैं तब ही आपको 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी। अगर आप इस प्लान को BSNL Selfcare एप से रिचार्ज कराते हैं तो 4 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। आप कंपनी की साइट से रिचार्ज करा सकते हैं। आप गूगल पे और पेटीएम से भी पेमेंट कर सकते हैं। यह प्लान उन ग्राहकों को टारगेट करता है जोकि कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं।