15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio को मात देने के लिए BSNL ने पेश किए दो नए प्लान, मिलेगा Unlimited Voice Calls

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने Jio को टक्कर देने के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं, जिसमें एक 99 रुपए और दूसरा 319 रुपए का है

2 min read
Google source verification
jio

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने Jio को टक्कर देने के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं, जिसमें एक 99 रुपए और दूसरा 319 रुपए का है और इसे प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। 319 रुपए वाले प्लान की वैधता 90 दिन की है। इस प्लान के तहत यूजर्स रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉल का मजा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अब Facebook खोजेगा आपके लिए प्यार , Dating feature होने जा रहा लॉन्च

वहीं 99 रुपए के प्लान की वैधता 26 दिनों की है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है। इन प्लान में यूजर्स को मुफ्त कॉलर ट्यून भी मिलेगी। फिलहाल ये प्लान सभी सर्कल के लिए लाया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले बीएसएनएल ने आईपीएल के दीवानों के लिए 248 रुपए का प्लान पेश किया था, जिसकी वैधता 51 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 153 जीबी डेटा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- इस आसान ट्रिक से Restore कर सकते हैं मोबाइल के Deleted Photos

बता दें कि BSNL 118 रुपए का भी लाप्न पेश कर चुकी है, जिसमें 1 जीबी 3G/4G डेटा, अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है और इसकी वैधता 28 दिन की है। वहीं, BSNL का 379 रुपए वाला प्लान भी ले सकते हैं। इसमें यूज़र को 4 जीबी 3जी/4जी डेटा हर दिन दिया जाता है। इसकी वैधता 30दिन की है। साथ ही BSNL-BSNL कॉल के लिए 30 मिनट हर दिन दिए जाते हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को जियो और एयरटेल ने अपने एक-एक नए प्लान पेश किए है। Airtel ने 129 रुपए का प्लान पेश किया, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और एक जीबी डेटा मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है साथ ही हर रोज 100 मैसेज भी फ्री मिलेगा। इतना ही नहीं इसके साथ 28 दिनों के लिए हेल्लो ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जबकि Jio ने आईपीएल के दीवानों के लिए Jio Cricket Teaser Pack पेश किया है, जिसकी कीमत 100 रुपए रखी गयी है। इसके तहत जियो सब्सक्राइबर को 8GB डेटा फ्री में दिया जा रहा है।