Nokia 9 Pure View स्मार्टफोन की चर्चा पिछले साल टेक जगत में उस समय होनी शुरू जब इसका पहला फोटो पांच रियर कैमरे के साथ लीक हुआ। इसके बाद स्मार्टफोन के कई ऑनलाइन लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आई है। हालांकि स्मार्टफोन की लीक हुई सारी तस्वीरों में फोन के 5 रियर कैमरे को साफ देखा जा सकता है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को इसी महीने होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2019 में लॉन्च कर सकती है।