18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Canon ने अपने दो नये मिररलेस कैमरे भारत में किये पेश,जानिए क्या कुछ है इनमें खास

अगर आप इन दिनों एक नया कैमरा ख़रीदने की सोच रहे हैं तो भारत में Canon ने अपनी दो नए मिररलेस कैमरे लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Canon ने EOS R50 और EOS R8 मिररलेस कैमरे को पेश किया है।

2 min read
Google source verification
canon_camera.jpg

अगर आप इन दिनों एक नया कैमरा ख़रीदने की सोच रहे हैं तो भारत में Canon ने अपनी दो नए मिररलेस कैमरे लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Canon ने EOS R50 और EOS R8 मिररलेस कैमरे को पेश किया है। Canon EOS R50 के साथ APS-C सेंसर दिया गया है जबकि Canon EOS R8 में Canon Log 3 और 40fps शूटिंग का सपोर्ट मिलता है।

पर्सनल यूज़ के अलावा आप इन्हें प्रोफेशनल भी यूज़ आसानी से कर सकते हैं। नए Canon EOS R8 के फीचर्स की बात करें तो यह कंपनी का सबसे हल्का और फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा है। इसमें 24.2 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर है। इस कैमरे में मूवी डिजिटल IS का सपोर्ट और इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलता है।

नए Canon EOS R8 से 4K वीडियो 60p और फुल एचडी वीडियो 180p पर रिकॉर्ड किए जा सकते हैं जोकि काफी अच्छा फीचर्स है। इसमें ड्रामैटिक स्लो मोशन भी दिया गया है। इतना ही नहीं इस

कैमरे से रिकॉर्डिंग के लिए दो ऑप्शन 10-bit 4:2:2 हाई डायनेमिक रेंज HDR PQ और Canon Log 3 मिलते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए नए Canon EOS R8 के साथ UVC और UAC का भी सपोर्ट मिलता है।

यह भीं पढ़ें: Haier ने नया पावरफुल 5 स्टार AC किया लॉन्च, सिर्फ 10 सेकेंड में कमरा करेगा ठंडा और 65% बिजली की होगी बचत


CANON EOS R50 के फीचर्स की बात करे तो इसमें 24.2 मेगापिक्सल का सेंसर है जो कि APS-C फॉर्मेट में है। इस कैमरे की मदद से आप 6K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फुल एचडी वीडियो 119.88fps पर और 4K वीडियो 29.97fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस कैमरे का वजन महज 375 ग्राम है।

Canon के इन कैमरे के साथ डुअल पिक्सल CMOS AF II का भी सपोर्ट है जो कि सब्जेक्ट को फोकस करने में मदद करता है। कैमरे के साथ दो मूवी IS लेवल मिलते हैं। इसके साथ 5-axis कैमरा शेक करेक्शन मिलता है। लेकिन अभी कंपनी की तरफ से इस दोनों कैमरे की कीमत का खुलासा नही हुआ है।