1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electricity Water Bill payment: घर बैठे बिल भुगतान के साथ पाएं कैशबैक, जानें पूरा प्रोसेस

Cashback offers on Electricity & Water Bill ayment: स्मार्टफोन और तकनिकी के इस युग में बिल भुगतान के लिए काम में लिए जाने वाले मोबाइल एप्लीकेशन...

less than 1 minute read
Google source verification
electricity bill

electricity bills

Cashback offers on Electricity & Water Bill payment: स्मार्टफोन और तकनिकी के इस युग में जहां सभी काम ऑनलाइन किये जाते हैं। इन कार्यों को संपादित करने के लिए बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध हैं। प्रत्येक प्लेटफार्म (वेब पोर्टल / मोबाइल एप्लीकेशन) अपने यूजर्स को लुभाने के लिए अनेकों ऑफर्स उपलब्ध करवाते हैं। आइये जानते हैं पानी और बिजली बिल के भुगतान पर मिलने वाले कैशबैक ऑफर के बारे में।

गूगल पे
इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए किसी भी प्रकार का भुगतान करने पर कैशबैक दिया जाता है। बिजली और पानी के बिल पर 'भुगतान राशि' के अनुसार ही कैशबैक दिया जाता है। गूगल पे समय -समय पर ऑफर के मेसेज भी भेजता रहता है।

Paytm Offer
पेटीएम मोबाइल एप्लीकेशन पर बहुत से ऑफर दिए जाते हैं। बिजली और पानी के पहले बिल पर अधिकतम कैशबैक ऑफर दिया जाता है। शुरुआत के तीन बिल भुगतान पर अलग ऑफर होते हैं। नए यूजर को WIN50 कोड के जरिए कैशबैक मिलता है। अन्य ऑफर में शॉपिंग के लिए वाउचर भी दिए जाते हैं।

Freecharge electricity offer
यहां प्रत्येक दिन अलग -अलग ऑफर्स दिए जाते हैं। 10 रूपए के न्यूनतम कैशबैक से लेकर 50 रूपए तक का कैशबैक दिया जाता है। त्योंहार के सीजन में ऑफर अधिक आते हैं, जिनकी जानकारी मोबाइल पर मेसेज के जरिए दी जाती है।

अमेजन ऑफर्स
महीने के पहले रिचार्ज और बिल भुगतान पर 50 रूपए का कैशबैक दिया जाता है। सबसे ज्यादा कैशबैक ऑफर वाले एप्लीकेशन में अमेजन को गिना जाता है।