
Pebble Spark Ace Smartwatch
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक ऐसी स्मार्टवॉच खरिदने की सोच हैं जोकि कीमत में कम हो लेकिन फीचर्स काफी अच्छे हो तो घरेलू कंपनी Pebble ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Spark Ace को लॉन्च कर दिया है। इसमें समय के साथ-साथ आपकी सेहत से जुड़ी कई जानकारियां मिल जायेंगी। आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर सभी बड़े फीचर्स के बारे में...
कीमत और फीचर्स
Pebble Spark Ace स्मार्टवॉच को 1,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन डेज सेल में आप इसे अभी 1,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। बात फीचर्स की करे तो नई Pebble Spark Ace में 1.85 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है और रिजॉल्यूशन 240x286 पिक्सल है।
Pebble Spark Ace की बैटरी को लेकर 10 दिनों तक के बैकअप का दावा किया गया है। इनबिल्ट गेम भी दिया गया है और इस वॉच से ही आप फोन पर प्ले हो रहे म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं और कैमरा भी कंट्रोल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन भी मिलेंगे, हालांकि इसमें कॉलिंग की सुविधा नहीं दी गई है। हेल्थ से जुड़े फीचर्स की बात करने तो इसमें स्पोर्ट्स मोड, SpO2 सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, ब्लड प्रेशर सेंसर और स्टेप काउंटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। पेबल की इस वॉच के साथ 100 से अधिक वॉच फेसेज मिलेंगी। Pebble Spark Ace को मिडनाइट ब्लैक, मिंट ग्रीन और इवोरी गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा।
इस समय देश में Pebble एक बड़ा और भरोसेमंद नाम है और कंपनी ग्राहकों के लिए कई अच्छे प्रोडक्ट्स भी लेकर आ रही है। इस नए मॉडल के लिए जरिये कंपनी यूथ को लुभाने की कोशिश करेगी। वैसे कीमत के हिसाब से यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।
Published on:
28 Sept 2022 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
