
Dizo Watch 2 Sports
स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) के सब-ब्रांड डिजो (Dizo) ने लंबे समय से चर्चा में बनी रियलमी डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स (Dizo Watch 2 Sports) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 150 से अधिक वॉच फेस मिलेंगे। इसके अलावा डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स में की बैटरी सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देती है। चलिए जानते हैं इस स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में...
Dizo Watch 2 Sports की कीमत :
कंपनी ने Dizo Watch 2 Sports की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है, लेकिन ग्राहक इस वॉच को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 1999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस वॉच की सेल 8 मार्च से शुरू होगी। ग्राहक इस स्मार्टवॉच को क्लासिक ब्लैक, ब्लू, डार्क ग्रीन, गोल्डन पिंक, ओशन ब्लू, पैशन रेड और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Dizo Watch 2 Sports के फीचर्स :
कंपनी के मुताबिक, डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स 1.69 इंच के फुल टच डिस्प्ले के साथ आती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स और स्क्रीन रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। इस स्मार्टवॉच में 150 से ज्यादा वॉच फेस और 110 से अधिक इनडोर-आउटडोर स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट, SpO2, स्लीप, मेंसुरेशन, स्टेप, वॉटर ड्रिंग रिमाइंडर और कैलोरी काउंट करने की सुविधा मिलेगी।
Dizo स्मार्टवॉच में 260 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में एक घंटे का समय लगता है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टवॉच में म्यूजिक कंट्रोल करने से लेकर अलार्म, फाइंड माय फोन और कॉल नोटिफिकेशन तक सपोर्ट मिलेगा।
बता दें कि डिजो ने पिछले साल डिजो वॉच 2 स्मार्टवॉच को भारत में पेश किया था। इस स्मार्टवॉच की कीमत 3999 रुपये है। डिजो वॉच 2 में 15 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ 1.69 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसके डिस्प्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा वॉच में हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसकी बैटरी स्पोर्ट्स मोड की तरह सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देती है।
Published on:
02 Mar 2022 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
