17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल पर गेम खेलना है पसंद तो PUBG खेलकर जीत सकते हैं 50 लाख रुपये

ज्यादातर लोग टाइम पास करने के लिए मोबाइल पर गेम खेलना पसंद करते हैं, लेकिन कभी सोचा है कि यही गेम आपको 50 लाख रुपये भी जीता सकता है।

2 min read
Google source verification
game

मोबाइल पर गेम खेलना है पसंद तो PUBG खेलकर जीत सकते हैं 50 लाख रुपये

नई दिल्ली: मोबाइल आ जाने के बाद ज्यादातर लोग टाइम पास करने के लिए फोन पर गेम खेलना पसंद करते हैं, लेकिन क्या कभी सोचा है कि कभी यही गेम आपको 50 लाख रुपये भी जीता सकता है। जी हां बिल्कुल जीत सकते है। इसके लिए सिर्फ आपको PUBGमोबाइल कैम्पस चैंपियनशिप में हिस्सा लेना होगा। pubg मोबाइल कैम्पस चैंपियनशिप आज से शुरू हो रहा है, जो 21 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें जीतने वाले लोगों को इनाम भी दिया जाएगा। इस चैंपियनशिप का नाम 'Player Unknown's है, जिसका आयोजन Tencent गेम के साथ साझेदारी में किया जा रहा है। बता दें कि इसका ग्रांड फिनाले बैंगलुरु में 20-21 अक्टूबर को होगा।

http://pubgmobile.in/2018/ पर गेम खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते थे, जिसकी तारीख 7 सितंबर से 21 सितंबर तक थी। चेक इन तरीख 22 सितंबर से 23 सितंबर थी। वहीं आज से 7 सितंबर तक ऑनलाइन क्वालिफायर राउंड चलेगा। इसके बाद ग्रांड फिनाले राउड 20-21 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसमें जीतने वाले प्लेयर को 50 लाख की राशि दी जाएगी।

इनाम की राशि

इस गेम में छह खिलाड़ियों को 50 हजार की राशि इनाम में दी जाएगी, जिसमें सबसे महंगा प्लेयर, सबसे ज्यादा मारने वाला खिलाड़ी, सबसे अधिक जीवनदान मिलने वाला प्लेयर, सबसे अधिक चोट लगने के बाद भी खेलने वाला खिलाड़ी, एक लॉबी में सबसे अधिक लोगों को मारने वाला खिलाड़ी और गेम के दौरान अधिकतम बार बचने वाला खिलाड़ी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- 8GB रैम के साथ 27 सितंबर को Realme 2 Pro भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत

वहीं PUBG मोबाइल कैम्पस चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 15,00,000 रुपये, दूसरें स्थान वाले को 5,00,000 रुपये, तीसरें स्थान के खिलाड़ी को 3,00,000 रुपये, चौथें स्थान वाले प्लेयर को 2,00,000 रुपये, पांचवे स्थान वाले को 1,50,000 रुपये, छठा स्थान वाले को 1,00,000 रुपये, सातवें नंबर वाले को 80,000 रुपये, आठवें स्थान वाले को 70,000 रुपये, नौवें और बीसवें स्थान तक वाले खिलाड़ियों को 50,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।