
इस App के जरिए करें बिजली बिल का भुगतान, मिलेगा 50 फीसदी का कैशबैक
नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है। यही वजह है कि आज हर चीज का भुगतान करने के लिए हम डिजिटल पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिसके जरिए बिजली बिल का भुगतान करने पर आपको 50 फीसदी से ज्यादा का डिस्काउंट मिलेगा।
दरअसल, डिजिटल पेमेंट कंपनी Phone Pe ने बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। इसके जरिए बिल का भुगतान करने पर आपको 175 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर का मकसद है कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना। हालांकि इसके लिए न्यूनतम बिल भुगतान राशि 300 रुपये होना चाहिए।
इसका लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप को लॉगिंन करके इसके होन पेज पर जाए और वहां बिजली के आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद बिजली प्रवाइडर्स की एक लिस्ट सामने आएगी, जहां आपको बीएसईएस राजधानी पॉवर लिमिटेड या बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड को चुनना होगा। साथ ही इस ऐप के जरिए आप मदर डेरी से मिल्क और मोबाइल रिचार्ज भी करा सकते हैं। इसके दौरान आपको 50 रुपये का कैशबैक ऑफर मिलेगा।
गौरतलब है कि अलग-अलग तरह के डिजिटल पेमेंट ऐप हैं, जिसके जरिए आप डिजिटल पेमेंट कर सकते है और कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि इस समय सबसे ज्यादा लोग पेटीएम का इस्तेमाल टिकट बुक करने से लेकर शॉपिंग करने तक के लिए करते हैं। ऐसे में पे फोन ऐप यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकता है।
Published on:
07 Sept 2018 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
