17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PDF फाइल को Online फ्री में करें एडिट, फॉलो करें ये स्टेप्स

PDF फाइल को एडिट करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताएंगे, जिससे की आप आसानी से बिना Adobe Acrobat के भी फाइल एडिट कर सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Vineeta Vashisth

Apr 08, 2018

pdf

नई दिल्ली: पीडीएफ फाइल को कंप्यूटर और मोबाइल पर खोलने के लिए फ्री Adobe Acrobat का इस्तेमाल करते हैं। कई बार तो लोग को पीडीएफ फाइल को एडिट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताएंगे जिससे की आप आसानी से बिना Adobe Acrobat के भी फाइल एडिट कर सकते हैं।

इसके लिए कुछ साधारण बिंदुओं पर ध्यान देना होगा। सबसे पहले पीडीएफ फाइल को गूगल ड्राइव में अपलोड करना होगा। इसके बाद न्यू पर क्लिक करेंं यहां फाइल अपलोड करके उसे ब्राउस करेंं। जब अपलोडिंग प्रोसेस पूरी हो जाए तो गूगल ड्राइव में अपनी फाइल के ऊपर राइट क्लिक करें। इसके बाद गूगल डॉक्स के साथ ओपन करने का ऑप्शन सिलेक्ट करें ।

यह भी पढ़ें- Moto के ये तीन शानदार स्‍मार्टफोन्‍स हो सकते हैं 19 अप्रैल को लॉन्च

ओपन ऑप्शन सिलेक्ट करते ही फाइल ओपन हो जाएगी और आप आसानी से उसे एडिट कर सकते हैं। इसके बाद दोबारा अपनी डिवाइस में सेव कर लें। अगर आप इसे पीडीएफ में नहीं सेव करना चाहते हैं तो इसे वर्ड या किसी अन्य फाइल फॉरमैट में सेव कर सकते हैं।

बता दें कि इस तरीके को अपनाने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना भी जरूरी है। दरअसल, यह तरीका उन पीडीएफ फाइल के लिए है, जिनमें केवल टेक्स्ट होता है। अगर आप किसी फॉर्म को एडिट करना चाहते हैं तो उसमें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही अगर आपका पीडीएफ फाइल पहले से बहुत सजावटी या फोटो है तो वो एडिटिंग के बाद गायब हो जाएगा। यानी प्लेन पीडीएफ फाइल ही आप एडिट कर सकते हैं।

यहां भी पढ़ें-Whatsapp पर ब्लॉक होने के बाद ऐसे करें अपने दोस्त को मैसेज

अगर आप पीडीएफ फाइल को आप PDF Escape के जरिए भी एडिट कर सकते हैं। यहां फ्री ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद पीडीएफको अपलोड करने से लेकर क्रिएट करने तक का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आप क्रिएट को चुने। इसमें एक पॉप अप आएगा, जिसे अपने हिसाब से चुन लें। यहां फाइल को ड्रैग करके या फोल्डर से अपलोड करसकते हैं। इसके बाद आप अपनी फाइल को वर्ड में आसानी से कनवर्ट कर सकते हैं।