
आज से शुरू हो गयी Black Friday Sale, आधे दाम पर मिल रहे प्रोडक्ट्स
नई दिल्ली: देश की जानी मानी ऑनलाइन शॉपिंग अमेजन वेबसाइट पर आज से Black Friday 2018 सेल का आगाज़ हो चुका है और इस सेल में लोग धमाकेदार ऑफर्स पर बेहतरीन प्रोडक्ट्स परचेज कर सकते हैं। अमेजन पर चलने वाली इस सेल में सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में आप Smart स्पीकर्स से लेकर हैडफोन्स को बेहद ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि यह सेल अमेजन इंडिया के वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। इस सेल में खरीदारी करने के लिए आपको अमेजन के ग्लोबल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और यहीं पर आप Black Friday सेल में खरीदारी कर सकते हैं। आज इस खबर में हम आपको Black Friday Sale में मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताएंगे।
ब्लूटूथ स्पीकर्स पर है ऑफर
इस सेल में आप अमेजन इको डॉट (सेकेंड जेनरेशन) को आप 50 % के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। अमेजन एलेक्सा आर्टिफिशियन इंजन से लैस इस Smart स्पीकर को आप 39.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,900 रुपये) की बजाय 19.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,500 रुपये) में खरीद सकते हैं।
अमेजन फायर टीवी स्टीक के फर्स्ट जेनरेशन को आप इस सेल में पर 38 % डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसे आप 24.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,800 रुपये) में खरीद सकते हैं। इसकी ऑरिजिनल प्राइस 39.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,900 रुपये) है।
Sony के हेडफोन्स WH1000XM2 पर 50 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं, WI1000X/B पर 30 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Published on:
23 Nov 2018 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
