
Airtel का धमाका, Free मिल रहा 51 रुपये का रिचार्ज, ऐसे उठाएं फायदा
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel अपनी 23वीं सालगिरह के मौके पर अपने यूजर्स के लिए तोहफा ले कर आई है। कंपनी अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स को Amazon गिफ्ट कार्ड दे रही है। इसके लिए एयरटेल ने अमेज़न पे के साथ साझेदारी की है। गिफ्ट के तौर पर मिले इस कार्ड से यूजर्स बिल का भुगतान करने, मोबाइल रीचार्ज करने और शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप भी एयरटेल का प्रीपेड और पोस्टपेड सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी की तरफ सेे यूजर्स को 51 रुपये का गिफ्ट कार्ड दिया जा रहा है। यूजर्स इस पैसे को अमेज़न पे वॉलेट में डाल सकेंगे और अमेज़न से 51 रुपये तक का कोई सामान खरीद सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स इस पैसे का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज के लिए भी कर सकते हैं। हालांकि, इस गिफ्ट के पाने के लिए प्रीपेड ग्राहकों को 100 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करवाना होगा। वहीं, परोस्टपेड यूजर्स इसे किसी भी इनफिनिटी प्लान पर पा सकते हैं। इस कार्ड का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को My Airtel ऐप की मदद लेनी होगी। यूजर्स जब ऐप को ओपन करने तक उन्हें Airtel Thanks का ऑप्शन दिखेगा जहां क्लिक करने के बाद वह कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।
एयरटेल ने जानकारी दी है कि Amazon गिफ्ट कार्ड ऐसे ग्राहकों केे लिए भी उपलब्ध है, जो अगले 30 दिनों में 100 रुपये या उससे अधिक का प्रीपेड रिचार्ज कराते हैं। साथ ही गिफ्ट कार्ड को लेकर कंपनी ने अभी आखिरी तारीख की जानकारी नहीं दी है। वहीं, यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है।
Published on:
15 Aug 2018 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
