
आपने Apple Watch Ultra तो देखी ही होगी जिसकी कीमत 89,900 रुपये है और यह सभी की पॉकेट को allow भी नहीं करती है। लेकिन ऐसी ही स्मार्टवॉच आपको सिर्फ 2,499 रुपये में मिल सकती है.... सोच में पड़ गये ? Apple Watch Ultra तो नहीं लेकिन भारतीय कंपनी फायर बोल्ट(Fire Boltt) ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire Boltt Gladiator को लॉन्च कर दिया है और खास बात यह है कि इसका डिजाइन एक दम Watch Ultra ऐसा है। नई Gladiator वॉच में 1.96 इंच का डिस्प्ले दिया है और यह काफी ब्राइट है। खास बता यह है कि इसमें 123 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में...
कीमत और सेल
Fire Boltt Gladiator की कीमत 2,499 रुपये है। वॉच को 30 दिसंबर दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। आप इसे ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इसके फीचर्स...
फीचर्स
Fire Boltt Gladiator में 1.96 इंच का HD Plus डिस्प्ले दिया है जोकि 600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ है।इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इनबिल्ट स्पीकर व माइक्रोफोन की सुविधा मिलती है । वॉच में अल्ट्रा-नैरो फ्रेम डिजाइन मिलता है। वॉच के साथ रनिंग, वॉकिंग और योगा जैसे 123 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। फायर बोल्ट ग्लेडिएटर स्मार्टवॉच में वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग मिलती है।
स्मार्टवॉच में 8 अलग-अलग मेन्यू डिजाइन और डायलर एप्स प्री-इंस्टॉल मिलते हैं। वॉच में अन्य फीचर्स के रूप में कैलकुलेटर, वेदर अपडेट और अलार्म का सपोर्ट है। वॉच के साथ 7 दिन तक का बैटरी बैकअप और 20 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इसके साथ हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के लिए SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटरिंग और फीमेल हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Published on:
27 Dec 2022 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
