scriptएडवांस्ड हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये बेहद किफायती नई स्मार्टवॉच, सिंगल चार्ज पर 7 दिन चलेगी | Fire-Boltt Talk Ultra smartwatch launched in ndia price at 1999 | Patrika News
गैजेट

एडवांस्ड हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये बेहद किफायती नई स्मार्टवॉच, सिंगल चार्ज पर 7 दिन चलेगी

Fire-Boltt ने अपनी नई कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच Fire-Boltt Talk Ultra को लॉन्च कर दिया है। यह एक बेहद किफायती स्मार्टवॉच है और इसमें लेटेस्ट डिजाइन से लेकर कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। Fire-Boltt Talk Ultra की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है

Jan 27, 2023 / 12:55 pm

Bani Kalra

fire-boltt_talk_ultra_lauch.jpg

 

अब मार्केट में किफायती स्मार्टवॉच आने लगी हैं जिनकी वजह से लोगों के पास कई ऑप्शन भी आ गये हैं। ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए एक बार फिर Fire-Boltt ने अपनी नई कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच Fire-Boltt Talk Ultra को लॉन्च कर दिया है। यह एक बेहद किफायती स्मार्टवॉच है और इसमें लेटेस्ट डिजाइन से लेकर कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। Fire-Boltt Talk Ultra की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से भी होगी। ब्लैक, ब्लू, रेड, ग्रे, पिंक और टील कलर में यह नई स्मार्टवॉच उपलब्ध है। आइयें जानते हैं इसके फीचर्स…

 

डिस्प्ले और फीचर्स

Fire-Boltt Talk Ultra में आपको 1.39 इंच की एलसीडी डिस्प्से मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 240×240 पिक्सल है। इसका डिजाइन काफी इम्प्रेस जरूर करता है लेकिन क्वालिटी कैसी है इस बारे में हमें फिलहाल कोई जानकारी नही मिली है। Fire-Boltt Talk Ultra के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड हैं। फायरबोल्ट की इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर भी है। ये सभी हेल्थ फीचर्स आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रोजाना 8 रुपये का खर्च और मिलेगा 850GB डेटा! ये हैं सबसे किफायती एक साल वाले रिचार्ज प्लान्स


वॉच में इनबिल्ट गेम भी दिया गया है। इस वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है। इसमें वॉयस असिस्टेंट के लिए गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का भी सपोर्ट है। इस वॉच में 123 स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग आदि शामिल हैं। फायरबोल्ट की इस वॉच में SpO2 मॉनिटरिंग के अलावा डायनेमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स हैं। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए Fire-Boltt Talk Ultra को IP68 की रेटिंग मिली है। इसमें लगी बैटरी को लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा है। यह 120 मिनट में फुल चार्ज की जा सकती है। एप के साथ 100 से अधिक वॉच फेसेज मिलेंगे। वॉच का कुल वजन 80 ग्राम है।

Home / Gadgets / एडवांस्ड हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये बेहद किफायती नई स्मार्टवॉच, सिंगल चार्ज पर 7 दिन चलेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो