
Fitshot Axis
अगर आप कम बजट में एक सॉलिड स्मार्टवाच की तलाश में हैं तो स्मार्टवॉच ब्रांड फिटशॉट ने भारत में अपनी GPS और सैटेलाइट सपोर्टवाली पहली Smartwatch ‘Fitshot Axis’ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच घने जंगल में भी आपको भटकने नहीं देगी और एक दम सटीक लोकेशन बताने में मदद करेगी। Fitshot Axis स्मार्टवाच में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है जोकि डेली यूज़ के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
कीमत और फीचर्स
Fitshot Axis स्मार्टवाच को आप 4990 रुपये के स्पेशल प्राइस में खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है। इस वॉच में डिजिटल कम्पास, हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, 100+ कस्टमाइजेबल वॉच फेस, 125+ स्पोर्ट्स मोड, SpO2, हार्ट रेट और VO2 मैक्स मॉनिटरिंग जैस फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें सोशल मीडिया नोटिफिकेशन के साथ-साथ म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करने का सपोर्ट भी मिल जाता है। यह स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों को सपोर्ट करता है।
Fitshot Axis स्मार्टवाच में 1.52 इंच का फुल टच स्क्वायर डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 450 निट्स ब्राइटनेस मिलता है। इसमें हाई-क्वालिटी फ्रेम के साथ कंफर्टेबल और एडजस्टेबल स्ट्रैप मिल जाती हैं। स्मार्टवॉच 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है। खास बात यह है कि इसमें इन-बिल्ट चार सैटेलाइट सिस्टम-बीडौ, जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो के साथ आता है, जो यूजर्स को वर्कआउट के रियल टाइम पाथ, स्पीड और डिस्टेंस को देखने की अनुमति देता है।
यह स्मार्टवाच रूट मैप देखने और इनबिल्ट कंपास की भी सुविधा देता है। स्मार्टवॉच में 100+ वॉच फेस है। हुड के तहत, स्मार्टवॉच 125+ से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ-साथ एक कॉम्प्रीहेंसिव प्रोग्रेस रिपोर्ट का सपोर्ट करती है। स्मार्टवाच 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, हार्ट हेल्थ, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और अन्य सुविधाओं के साथ 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर करता है। इसके अलावा इसमें SpO2, VO2 Max, पेडोमीटर और कैलोरी ट्रैकर्स जैसे फीचर्स हैं।
Updated on:
21 Sept 2022 04:29 pm
Published on:
21 Sept 2022 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
