
Big Saving Days
देश में होली (Holi) की तैयारी शुरू हो चुकी है और मार्केट सजने लगे हैं। इस होली अगर आप अपने घर के लिए एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो मौका आपके लिए बेहतर है। स्मार्ट टीवी निर्माता कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छे ऑफर्स के साथ शानदार डिस्काउंट दे रही हैं। इस लिस्ट में kodak और Thomson जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। Flipkart, Amazon, Reliance Digital और Tata Cliq पर चलने वाली सेल में आप एक नया स्मार्ट टीवी आप सिर्फ 7499 की शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं।
Thomson TV पर मिल रही है बड़ी डील
अगर इस होली पर आप Thomson का नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी ने काफी अच्छे ऑफर्स जारी किये हैं। Thomson ने अपनी 24 इंच के टीवी से लेकर 75 इंच तक के स्मार्ट टीवी पर ऑफर जारी है आप कंपनी का 24 इंच का टीवी सिर्फ 7499 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि 32 इंच के टीवी की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है इसके अलावा 40 इंच के स्मार्ट टीवी को आप महज 16,999 रुपये की शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं तो वहीं 42 इंच का टीवी आपको 19,999 और 20,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Thomson का 50 इंच का स्मार्ट टीवी आपको 30999 रुपये में मिल रहा है। जबकि 55 इंच का टीवी 34999 की शुरूआती कीमत में आप खरीद पायेंगे। अगर अगर कंपनी का बड़ा 65 इंच का टीवी खरीदना चाहते हैं इस समय आपको 51999 रुपये चुकाने होने। जबकि 75 के सबसे बड़े टीवी के लिए आपको 99999 रुपये देने होंगे। यह ऑफर्स सिर्फ Flipkart पर उपलब्ध है जोकि 12 मार्च से 16 मार्च 2022 तक ही मान्य होगा।
Kodak TV पर बड़ी डील
कोडक (Kodak) स्मार्ट टीवी खरीदने पर आप इस समय काफी अच्छी डील का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप इस होली कोडक (Kodak) का नया स्मार्ट टीवी खरीदते हैं तो आपको काफी फायदा होने वाला है । kodak ने Amazon, Reliance Digital और Tata Cliq पर खास सेल का आयोजन किया है, यह सेल 12 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी और आप इस सेल में काफी अच्छी डील पा सकते हैं, फ्लिप्कार्ट पर यह सेल 12 मार्च से शुरू होकर 5 दिन चलेगी। इस सेल में आप कोडक के 24 इंच से लेकर 75 इंच तक के स्मार्ट टीवी पर बेस्ट प्राइस पा सकते हैं। कंपनी का 24 इंच टीवी आपको सिर्फ 7499 रुपये में मिलेगा जबकि पहले इसकी कीमत 8499 रुपये थी। वहीं 32 इंच का टीवी आपको सिर्फ 11,999 रुपये में खरीदें को मिलेगा। कोडक का 40 इंच के स्मार्ट टीवी के लिए आपको सिर्फ 16,999 रुपये की कीमत चुकानी होगी जबकि 42 इंच का टीवी आपको 19,999 और 20,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Kodak का 50 इंच का स्मार्ट टीवी आपको 30999 रुपये में मिल जाएगा तो वहीं 55 इंच का टीवी 34999 की शुरूआती कीमत में आप खरीद पायेंगे। अगर अगर कंपनी का बड़ा 65 इंच का टीवी खरीदना चाहते हैं इस समय आपको 51999 रुपये चुकाने होने। जबकि 75 के सबसे बड़े टीवी के लिए आपको 99999 रुपये देने होंगे।
Published on:
11 Mar 2022 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
