
बिना की-बोर्ड के भी कर सकते हैं टाइपिंग, बस फॉलो करें ये सिंपल ट्रिक
नई दिल्ली: कभी कभार ऐसा होता है कि जब आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे होते हैं तभी आपका हो जाता है और आपका काम बीच में ही रुक जाता है, ऐसे में आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है और शायद इससे आपका काम भी प्रभावित हो सकता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद अगर आपका की बोर्ड खराब हो भी हो जाता है तो आप बड़ी ही आसानी से बिना की बोर्ड के भी टाइपिंग कर सकते हैं।
ऐसे करें बिना की बोर्ड के टाइपिंग
इसके लिए आपको ऑनस्क्रीन कीबोर्ड खोजना पड़ेगा जिसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप के ‘स्टार्ट मेन्यू’ पर क्लिक करें और वहां दिए गए ‘प्रोग्राम’ में जाना पड़ता है और यहां आपको वर्चुअल कीबोर्ड लिखा मिलेगा। इस की बोर्ड से आप बड़ी ही आसानी से की बोर्ड खराब होने की स्थिति में काम कर सकते हैं।
ऐसा भी होता है कि जब कभी कंप्यूटर का माउस क्लिक करना बंद कर देता है ऐसे में अगर आपको टाइप करना हो तो कैसे टाइप करें यह सवाल आपके मन में जरूर आता होगा। इसके लिए ऑन स्क्रीन कीबोर्ड में इस समस्या का भी हल दिया गया है। इसके लिए माउस कर्सर को उस अक्षर के ऊपर ले जाना होगा जिसे टाइप करना चाहते हैं। मिसाल के तौर पर T टाइप करना चाहते हैं तो कर्सर को T पर ले जाएं और कुछ समय के लिए रखें। इसके बाद बिना क्लिक किए यह अक्षर खुद ब -खुद टाइप हो जाएगा। इसके लिए ऑनस्क्रीन कीबोर्ड की ‘सेटिंग’ में बदलाव करना होगा।
Published on:
02 Nov 2018 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
